---Advertisement---

Realme 16 Pro का तूफ़ान! 200MP कैमरा, 144Hz डिस्प्ले और 7000mAh बैटरी के साथ मचाएगा धूम

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Realme 16 Pro

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Realme जल्द ही अपनी नई Realme 16 Pro सीरीज को लॉन्च करने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि, कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के जरिए यह ऐलान किया है कि, इस फोन को बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, अभी कंपनी ने सही लॉन्च डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।

बता दें कि, नई सीरीज के अनुसार, कंपनी दो डिवाइस Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ वेरिएंट को लॉन्च करेगी। बता दें कि, Realme 16 Pro सीरीज के डिवाइस पहले ही कई सर्टिफ़िकेशन साइट्स पर देखे जा चुके हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि नया Realme 16 Pro डिवाइस के Realme 15 Pro 5G का सक्सेसर होने वाला है। तो चलिए दोनों डिवाइस के बारे में जानते हैं विस्तार से…

Realme 16 Pro सीरीज लॉन्च डिटेल्स

टीजर पोस्ट से यह जानकारी मिली है कि, हैंडसेट स्लिम प्रोफाइल में लॉन्च होने वाला है जिसमें आपको गोल्डन-टोन वाला बीच का फ्रेम और थोड़ा उभरा हुआ रियर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक, मॉडल नंबर RMX5121 वाला रियलमी डिवाइस Realme 16 Pro को बताया जा रहा है, जिसके सर्टिफिकेशन इमेज में फ्लैट-फ्रंट डिजाइन और रियर पैनल के ऊपरी-बाएं कोने में गोल किनारों वाला एक चौकोर कैमरा आइलैंड देखने को मिल रहा है।

बता दें कि, इस डिवाइस में आपको 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच की 1.5K OLED स्क्रीन देखने को मिल जाएगी। जो 2.5GHz प्रोसेसर और Android 16 पर आधारित है। जो रियलमी UI 7 पर काम कर सकता है, इतना ही नहीं डिवाइस में आपको 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

Realme 16 Pro
फीचरडिटेल्स
मॉडल नंबरRMX5121
डिज़ाइनस्लिम प्रोफाइल, गोल्डन टोन फ्रेम, फ्लैट-फ्रंट डिज़ाइन
स्क्रीन साइज़6.78-इंच
डिस्प्ले टाइपOLED स्क्रीन
रिफ्रेश रेट144Hz
रेजोल्यूशन1.5K
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16
UIRealme UI 7
प्रोसेसर2.5GHz (चिपसेट का खुलासा नहीं)
रैम12GB
स्टोरेज512GB
रियर कैमरा200MP प्राइमरी कैमरा
फ्रंट कैमरा50MP
बैटरी7,000mAh
चार्जिंग80W फास्ट चार्जिंग
सिक्योरिटी फीचरइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
अन्य फीचर्सIR Blaster
वजन~192g
थिकनेस~7.75mm

इतना ही नहीं Realme 16 Pro हैंडसेट में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की संभावना जताई जा रही है। इतना ही नहीं, इस डिवाइस में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और IR ब्लास्टर भी मिल सकता है। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि फोन की मोटाई लगभग 7.75mm हो सकती है और वजन लगभग 192g होगा। डिवाइस में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज मिल सकती है।

Realme 16 Pro+ में क्या होगा खास?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आपको न सिर्फ प्रो मॉडल बल्कि प्लस में भी एक दम ऐसे ही स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल सकते हैं। जो Realme 14 Pro+ 5G का सक्सेसर होने वाला है। बता दें कि, 14 Pro+ 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने जनवरी में लॉन्च किया था। जिसके बाद अब कंपनी इसका सक्सेसर लॉन्च करने वाली है।

लेखक की राय

Realme 16 Pro सीरीज अपने दमदार कैमरा, बड़ी बैटरी और प्रीमियम डिजाइन के चलते मिड-रेंज बाजार में मजबूत पकड़ बना सकती है। 200MP कैमरा और 144Hz डिस्प्ले इसे प्रतियोगिता से अलग बनाते हैं। अगर कीमत प्रतिस्पर्धी रखी गई, तो यह सीरीज युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो सकती है। लॉन्च डेट का इंतजार अब और रोमांचक हो गया है।

यह भी पढ़ें: POCO Pad M1 का जबरदस्त लीक! स्पेसिफिकेशन देखकर आप भी रह जाएंगे दंग!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment