---Advertisement---

Realme P4x 5G पर धमाकेदार ऑफर! अब मिल रहा है ₹2500 डिस्काउंट के साथ

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Realme P4x 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

जैसे कि, आप सभी को पता है कि, मिड रेंज की कीमत में कुछ दिन पहले शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था। जो कि, Realme P4x 5G है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आज यानी कि, 10 दिसंबर से इस लेटेस्ट 5G फोन की सेल शुरू होने वाली है।

इसका मतलब यह है कि, अगर आप 15 से 20 हजार के रेंज में नया फोन तलाश रहे हैं तो Realme P4x 5G स्मार्टफोन आपके लिए बेहतरीन है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इसमें आपको 7000 एमएएच की दमदार बैटरी मिल जाएगी। यही नहीं, इस रेंज में आमतौर पर फोन को कूल डाउन रखने वाला VC Cooling फीचर नहीं मिलता है, लेकिन इस फोन में इस बेहतरीन फीचर को शामिल किया गया है।

तो आइए जानते हैं कि, Realme P4x 5G फोन की कीमत कितनी है, किस तरह से और किस वेरिएंट पर आपको 2500 रुपए की बचत कर सकते हैं, इस फोन का मुकाबला कौन-कौन से मॉडल्स से है और इस फोन में आपको कौन-कौन से खास फीचर्स मिलेंगे?

Realme P4x 5G Price in India

Realme P4x 5G स्मार्टफोन काफी शानदार है। इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल जाएगा। इस फोन की कीमत इस प्रकार है। जैसे कि, 6/128 जीबी वेरिएंट, 8/128 जीबी और 8/256 जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमश: 15499 रुपए, 16999 रुपए और 17999 रुपए है। इतना ही नहीं, इस सेल के अनुसार फोन के इस बेस वेरिएंट पर आपको 2500 रुपए की बंपर बचत मिल जाएगा।

बता दें कि, बैंक कार्ड के जरिए पेमेंट पर आपको 2000 रूपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और 500 रुपए का कूपन ऑफर मिल जाएगा। बैंक कार्ड और कूपन, दोनों का फायदा मिलने से रियलमी के इस फोन के बेस वेरिएंट को 2500 रुपए सस्ते में खरीद पाएंगे।

Realme P4x 5G Alternatives

15000 रुपए से 20000 रुपए के रेंज में रियलमी का ये लेटेस्ट फोन vivo T4x 5G, OPPO K13 5G, realme 15x 5G और Motorola Edge 60 Stylus जैसे स्मार्टफोन्स जबदरदस्त टक्कर देगा।

Realme P4x 5G15R

Realme P4x 5G Specifications

डिस्प्ले: Realme P4x 5G फोन में आपको स्मूद गेमप्ले के लिए 90fps के साथ 6.72 इंच फुल एचडी रिजॉल्यूशन स्क्रीन दिया गया है। इस शानदार फोन की खास बात यह है कि, इसमें आपको 1000 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस मिल जाएगा। बात रहें स्क्रीन के रिफेश रेट की तो वह 144 हर्ट्ज है।

स्टोरेज और रैम: बात करें स्टोरेज की तो, इस फोन में आपको 8 जीबी रैम के साथ वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिल जाएगा। इतना ही नहीं, वर्चुअल रैम के जरिए आप रैम को 18 जीबी तक आसानी से बढ़ा सकते हैं। खास बात यह है कि, फोटो, वीडियो और ऐप्स के लिए 256 जीबी का स्टोरेज दिया गया है।

चिपसेट: इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। तो फोन के परफॉमेंस को तगड़ा और बेहतरीन बनाता है।

Realme P4x 5G Antutu Score: कंपनी की ऑफिशियल साइट के अनुसार, इस फोन में दिए प्रोसेसर का एंटूटू स्कोर 780K+ है।

बैटरी: 45 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ इसमें आपको 7000 एमएएच की दमदार बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो लोगों को रिवर्स चार्ज सपोर्ट के साथ मिलेगा।

कैमरा: रियर में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर मिलता है। इस हैंडसेट के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

लेखक की राय

Realme P4x 5G अपनी कीमत में असाधारण बैटरी, दमदार प्रोसेसर और हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ एक ऑल-राउंडर फोन साबित होता है। VC Cooling सिस्टम इसे गेमिंग पसंद करने वालों के लिए और बेहतर विकल्प बनाता है। कैमरा औसत है, लेकिन परफॉर्मेंस और बैटरी इस कमी को पूरी तरह संतुलित करते हैं। कुल मिलाकर, मिड-रेंज बजट में यह फोन एक वैल्यू-फॉर-मनी पैकेज है।

यह भी पढ़ें: Internet स्पीड में जापान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड – Netflix की सभी मूवीज सेकंड में होंगी डाउनलोड

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment