3 Cheapest Phones: 7 हजार तक के बजट में अगर आप दमदार बैटरी वाला फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप सही जगह आए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस प्राइस रेंज में आप लोगों को कई स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे। देखा जाए तो, इस रेंज में आप लोगों को Samsung और Lava कंपनी के स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे।
3 Cheapest Phones: Samsung Galaxy F05 Specifications
इस हैंडसेट में आपको 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी के अलावा 6.74 इंच एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिल जाएगी। ये फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
3 Cheapest Phones: Lava Bold N1 Lite Price
जानकारी के लिए बता दें कि, अमेजन पर लावा ब्रैंड का ये अर्फोडेबल फोन 5698 रुपए में लिस्ट किया गया है, इस कीमत में आपको 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।
3 Cheapest Phones: Lava Bold N1 Lite Specifications
लावा कंपनी के इस अर्फोडेबल फोन में आपको 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के अलावा 6.75 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले मिल जाएगा। वहीं, इस फोन के पिछले हिस्से में आपको 13 मेगापिक्सल एआई डुअल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

3 Cheapest Phones: Ai+ Pulse Price in India
इस अर्फोडेबल फोन में आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज आसानी से मिल जाएगा। जिसके वेरिएंट की कीमत 5999 रुपए है। वहीं, इस फोन को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन रंग में खरीदा जा सकता है।
3 Cheapest Phones: Ai+ Pulse Specifications
इस फोन में आपको 5000 एमएएच बैटरी के अलावा आपको 6.74 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिल जाएगा। कैमरा में 50 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।इसके अलावा इस हैंडसेट में परफॉर्मेंस की जिम्मेदारी यूनिसॉक टी615 प्रोसेसर संभालता है।
लेखक की राय
7 हजार तक के बजट में ये तीनों स्मार्टफोन दमदार 5000mAh बैटरी के साथ अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। Samsung F05 परफॉर्मेंस और विश्वसनीयता के लिए बेहतर है, जबकि Lava Bold N1 Lite कम कीमत में अच्छा बैलेंस देता है। वहीं Ai+ Pulse कैमरा और प्रोसेसर के कारण वैल्यू-फॉर-मनी विकल्प बनता है। कुल मिलाकर, बैटरी बैकअप और बेसिक जरूरतों के लिए ये फोन्स किफायती और भरोसेमंद चयन हैं।
यह भी पढ़ें: Mobile Phones Under 20000: अगर आपको भी चाहिए 20,000 में सबसे दमदार फोन, तो यहां जानें कौन है नंबर 1?











