---Advertisement---

iPhone 15 की कीमत में बड़ा कटौती! 27,000 रुपये तक की छूट, जानें कहां मिलेगा ऑफर

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
iPhone

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

iPhone 15 की कीमत में एक बार फिर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। जी हां आप सही सुन रहे हैं। बता दें कि, एप्पल का यह आईफोन लॉन्च प्राइस से 27,000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। आप सभी को बता दें कि, पिछले साल लॉन्च हुआ यह आईफोन काफी सस्ते दाम पर घर ला सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर प्राइस कट के अलावा आईफोन 15 की खरीद पर ग्राहकों को बैंक डिस्काउंट ऑफर भी दिया गया है। पिछले दिनों रिलायंस डिजिटल पर यह आईफोन 54,900 रुपये की कीमत में मिल रहा था। अमेजन पर यह और भी सस्ता हो गया है।

iPhone 15 की फिर गिरी कीमत

जानकारी के लिए बता दें कि, एप्पल का यह आईफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 128GB, 256GB और 512GB के साथ लॉन्च किया गया है। इसे एप्पल ने 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। रिलायंस डिजिटल पर यह फोन 52,990 रुपये की शुरुआती प्राइस पर मिल रहा है।

स्टोरेज वेरिएंटलॉन्च कीमत (₹)रिलायंस डिजिटल कीमत (₹)बैंक इंस्टैंट डिस्काउंटEMI विकल्प
128GB₹79,900₹52,99010% इंस्टैंट डिस्काउंट₹4,000 प्रति माह
256GB₹—₹—10% इंस्टैंट डिस्काउंटउपलब्ध
512GB₹—₹—10% इंस्टैंट डिस्काउंटउपलब्ध

इसकी खरीद पर बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। इस बार आईफोन 15 की खरीद पर ग्राहक को 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इसी के साथ ही, इसे 4,000 रुपये की EMI में भी घर ला सकते हैं।

iPhone 15 के फीचर्स

एप्पल का यह आईफोन 6.1 इंच के सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है। वहीं, कंपनी ने इस आईफोन में डायनैमिक आईलैंड दिया गया है। एप्पल के इस आईफोन के कैमरे फीचर्स को भी अपग्रेड किया गया है। इसमें नेक्स्ट जेनरेशन प्रोट्रेट इमेज और डेप्थ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह आईफोन A16 Bionic चिपसेट पर काम करता है।

iPhone 15
फीचरविवरण
डिस्प्ले6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले
डिस्प्ले टेक्नोलॉजीडायनामिक आईलैंड
प्रोसेसरA16 Bionic चिपसेट
रियर कैमरा48MP मेन + 12MP अल्ट्रा वाइड
फ्रंट कैमरा12MP सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा
बैटरीबड़ी बैटरी (सटीक क्षमता अनजान)
चार्जिंगUSB Type-C, MagSafe, Q12, Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
सेफ्टी फीचर्सक्रैश डिटेक्शन, फेस आईडी
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS 17 (अपग्रेडेबल iOS 26)

iPhone 15 में आपको एक बड़ी बैटरी के साथ USB Type C चार्जिंग फीचर भी देखने को मिल जाएगा। इसी के साथ ही, यह MagSafe, Q12 और Qi वायरलेस चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं, इसमें क्रैश डिटेक्शन और फेस आईडी जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। एप्पल iPhone 15 में 48MP का मेन और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा मिलता है। यह iOS 17 के साथ लॉन्च हुआ था और इसे iOS 26 में अपग्रेड कर सकते हैं।

लेखक की राय

iPhone 15 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट इसे इस समय एक बेहतरीन डील बनाता है। 48MP कैमरा, A16 Bionic चिप और प्रीमियम डिजाइन आज भी इसे मजबूत विकल्प बनाते हैं। USB Type-C और iOS अपडेट सपोर्ट इसे फ्यूचर-रेडी बनाता है। कम कीमत में Apple फोन चाहने वालों के लिए यह सही मौका है।

यह भी पढ़ें: Slow Internet स्पीड को बढ़ाये, अपने फ़ोन में करे यह उपाय

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment