---Advertisement---

Google Pixel 9 Pro Fold पर 73,000+ रुपये का बड़ा डिस्काउंट, अब तक की सबसे कम कीमत

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Google Pixel 9 Pro Fold

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

अगर आप Google का फोल्डेबल डिस्प्ले वाला 5G स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छी ख़बर हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि, फ्लिपकार्ट पर तगड़ा ऑफर मिल रहा है। जी हां, बता दें कि, Google ने पिछले साल अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन Google Pixel 9 Pro Fold को मार्केट में लॉन्च किया था। जो कि आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

ग्राहक इस स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी पा सकते हैं। यहां हम आपको Google Pixel 9 Pro Fold पर मिलने वाली डील से लेकर ऑफर आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Google Pixel 9 Pro Fold Price & Offers

Google Pixel 9 Pro Fold काफी शानदार है। जिसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल जाएगा। बात करें कीमत की तो, वे इस प्रकार है। जैसे कि, 16GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 99,999 रुपये में लिस्ट किया गया है जो कि अगस्त, 2024 में 1,72,999 रुपये में लॉन्च हुआ था।

विवरणजानकारी
मॉडलGoogle Pixel 9 Pro Fold
RAM + स्टोरेज16GB RAM + 256GB
लॉन्च कीमत (अगस्त 2024)₹1,72,999
मौजूदा कीमत (Flipkart)₹99,999
बैंक ऑफरBajaj Finserv Insta EMI कार्ड पर ₹400 तक की छूट
बैंक ऑफर के बाद कीमत₹99,599
एक्सचेंज ऑफरपुराने फोन पर ₹62,400 तक की बचत
अतिरिक्त एक्सचेंज लाभचुनिंदा मॉडल पर ₹5,000 तक अतिरिक्त
ऑफर नोटएक्सचेंज लाभ फोन की कंडीशन पर निर्भर

बैंक ऑफर की बात करें तो फ्लिपकार्ट बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड से फोन का ट्रांजैक्शन करने पर आपको फ्लैट 400 रुपये तक का छूट मिल जाएगा। जिसके बाद इस फोन की इस फोन की प्रभावी कीमत 99,599 रुपये हो जाएगी। वहीं एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 62,400 रुपये की बचत हो सकती है। इसके अलावा चुनिंदा मॉडल पर 5000 रुपये अतिरिक्त बचत शामिल हैं। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले डिवाइस की मौजूदा स्थिति पर निर्भर करता है।

Google Pixel 9 Pro Fold Specifications

Google Pixel 9 Pro Fold में आपको 8 इंच की एलटीपीओ ओएलईडी सुपर एक्टुआ फ्लैक्स इनर डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रेजोल्यूशन 2076×2152 पिक्सल और 120Hz का रिफ्रेश रेट और 2,700 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस मिल जाएगा।

Google Pixel 9 Pro Fold

जबकि, 6.3 इंच की ओएलईडी सुपर एक्टुआ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,424 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,700 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में Google Tensor G4 चिपसेट के साथ Titan M2 सिक्योरिटी चिप शामिल है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फीचरडिटेल्स
इनर डिस्प्ले8 इंच LTPO OLED Super Actua Flex
इनर डिस्प्ले रेजोल्यूशन2076 × 2152 पिक्सल
इनर रिफ्रेश रेट120Hz
इनर पीक ब्राइटनेस2,700 निट्स
आउटर डिस्प्ले6.3 इंच OLED Super Actua
आउटर डिस्प्ले रेजोल्यूशन1080 × 2424 पिक्सल
आउटर रिफ्रेश रेट120Hz
आउटर पीक ब्राइटनेस2,700 निट्स
प्रोसेसरGoogle Tensor G4
सिक्योरिटी चिपTitan M2
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16
रियर कैमरा (वाइड)48MP
रियर कैमरा (अल्ट्रा-वाइड)10.5MP (ऑटोफोकस)
रियर कैमरा (टेलीफोटो)10.8MP
फ्रंट कैमरा10MP + 10MP
बैटरी4,650mAh
फास्ट चार्जिंग45W
कनेक्टिविटी5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3, NFC, GPS
पोर्टUSB Type-C 3.2

बात करें कैमरा सेटअप की तो, Pixel 9 Pro Fold के रियर में आपको 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, ऑटोफोकस में 10.5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा जबकि, 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। जबकि, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10 मेगापिक्सल का पहला फ्रंट कैमरा और 10 मेगापिक्सल का दूसरा फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी बैकअप के लिए इस फोन में 4,650mAh बैटरी दी गई है, जो कि 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी 3.2 टाइप सी पोर्ट शामिल हैं।

लेखक की राय

Google Pixel 9 Pro Fold मौजूदा ऑफर के साथ प्रीमियम फोल्डेबल फोन चाहने वालों के लिए शानदार डील है। 8-इंच इनर डिस्प्ले, दमदार Tensor G4 चिप और बेहतरीन कैमरा इसकी बड़ी ताकत हैं। एक्सचेंज और बैंक ऑफर इसे और आकर्षक बनाते हैं। हालांकि कीमत अभी भी ऊंची है, लेकिन Google अनुभव चाहने वालों के लिए यह एक मजबूत विकल्प है।

यह भी पढ़ें: POCO Pad M1 का जबरदस्त लीक! स्पेसिफिकेशन देखकर आप भी रह जाएंगे दंग!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment