---Advertisement---

Motorola G85 5G हुआ 6 हजार रुपये तक सस्ता, Flipkart पर मिल रही धांसू डील

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Motorola G85 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Motorola G85 5G स्मार्टफोन को अगर आप भी कम कीमत के साथ सस्ते दामों में खरीदना चाहते हैं तो, ये मौका आपके लिए सही रहने वाला है। क्योंकि, फोन अपनी कीमत से काफी सस्ते में दाम में मिल रही है।

बता दें कि, Flipkart ने फोन को 23% डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है। इस फोन में आपको 6.67 इंच FHD+ डिस्प्ले मिल जाएगा। इतना ही नहीं,इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है।

फोन में स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। 5000mAh की भारी बैटरी और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैंक ऑफर्स लगाकर इस फोन पर भारी डिस्काउंट पाया जा सकता है। Motorola G85 5G के बेस्ट ऑफर डिटेल्स हम आपको यहां विस्तार से बता रहे हैं।

Motorola G85 5G Flipkart Discount Offer

Motorola G85 5G काफी शानदार स्मार्टफोन है। जिसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिल जाएगा। बात करें कीमत की तो, अगर आप Flipkart पर इस फोन को लेते हैं तो, कंपनी 23% का सीधा डिस्काउंट मिल जाएगा। वहीं, इस फोन का MRP 20,999 रुपये है। लेकिन वर्तमान में यह 5000 रुपये की सीधी छूट के साथ 15,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

विवरणजानकारी
फोन का MRP₹20,999
Flipkart डिस्काउंट₹5,000 (23% की सीधी छूट)
डिस्काउंट के बाद कीमत₹15,999
Axis Bank Flipkart Debit Card ऑफर₹750 का अतिरिक्त कैशबैक
प्रभावी कीमत₹15,249
कुल बचतलगभग ₹6,000

खास बात यह है कि, ये ऑफर यहीं पर खत्म नहीं होता है। क्योंकि, अगर आप फोन का भुगतान Axis Bank Flipkart Debit Card के माध्यम से करते हैं तो, आपको 750 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिल जाएगा। जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 15,249 रुपये रह जाती है। यानी करीबन 6000 रुपये तक सस्ता इस फोन को खरीदा जा सकता है।

Motorola G85 5G Specifications

Moto G85 5G में आपको 6.7 इंच कर्व्ड pOLED डिस्प्ले मिलता है। जबकि, इस फोन का 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। Motorola G85 5G में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्‍टोरेज इसमें मिल जाती है।

Motorola G85 5G

Motorola G85 5G में आपको 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल जाएगा। जबकि, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि,सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 30W फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेखक की राय

Motorola G85 5G मौजूदा ऑफर के साथ एक बेहतरीन वैल्यू-फॉर-मनी स्मार्टफोन बन जाता है। 15 हजार के आसपास की कीमत में कर्व्ड pOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5G सपोर्ट बड़ा प्लस है। Snapdragon 6s Gen 3 रोजमर्रा के कामों के लिए भरोसेमंद है। 50MP कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा और 5000mAh बैटरी इसे बजट यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प बनाते हैं।

यह भी पढ़ें: Huawei Petal Maps ने लॉन्च किया ऑफलाइन मैप सपोर्ट, इंटरनेट बिना भी मिलेगा सही रास्ता!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment