---Advertisement---

Motorola Edge 70 लॉन्च: 50MP कैमरा और Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर, जानें कीमत

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Motorola Edge 70

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Motorola ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 70 को आखिरकार लॉन्च कर ही दिया है। बता दें कि, इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का दो प्राइमरी कैमरे और 50 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। खास बात यह है कि, मोटोरोला के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको Motorola Edge 70 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Motorola Edge 70 Price

Motorola Edge 70 स्मार्टफोन काफी शानदार है। सूत्रों के अनुसार, इस फोन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिल जाएगा। बात करें कीमत की तो, तो प्रकार है। जैसे कि, 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंटकी कीमत 29,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन पैनटोन लिली पैड, पैनटोन गैजेट ग्रे और पैनटोन ब्रॉन्ज ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। इस स्मार्टफोन की बिक्री मोटोरोला की आधिकारिक साइट, ई-कॉमर्स साइट Flipkart और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर 23 दिसंबर से शुरू होगी।

Motorola Edge 70 Specifications

Motorola Edge 70 में आपको 6.7 इंच की एक्सट्रीम एमोलेड फ्लैट डिस्प्ले मिल जाएगी। जिसका रेजोल्यूशन सुपर एचडी 2712 x 1220 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 Nits निट्स ब्राइटनेस, टच सैंपलिंग रेट 300Hz, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलेगा। खास बात यह है कि, ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 पर काम करता है, जिसमें तीन ओएस अपग्रेड और 4 सिक्योरिटी अपडेट का वादा दिया जाता है।

Motorola Edge 70

वाइज, इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। इस फोन में 8GB LPDDR5X और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। डिस्प्ले कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन से लैस है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 68W टर्बोपावर और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.7 इंच Extreme AMOLED फ्लैट
रेजोल्यूशनSuper HD+ (2712 × 1220 पिक्सल)
रिफ्रेश रेट120Hz
ब्राइटनेस1600 निट्स
टच सैंपलिंग रेट300Hz
आस्पेक्ट रेशियो20:9
डिस्प्ले प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 7i
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16
OS अपडेट3 Android OS अपडेट + 4 सिक्योरिटी अपडेट
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7 Gen 4
RAM8GB LPDDR5X
स्टोरेज256GB UFS 3.1
रियर कैमरा50MP प्राइमरी + 50MP अल्ट्रा-वाइड + मैक्रो
फ्रंट कैमरा50MP
बैटरी5000mAh
वायर्ड चार्जिंग68W TurboPower
वायरलेस चार्जिंग15W
सिक्योरिटीइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक
डाइमेंशन159.9 × 74.3 × 5.99 मिमी
वजन159 ग्राम
IP रेटिंगIP68 / IP69
बॉडी सर्टिफिकेशनMIL-STD 810H
कनेक्टिविटी5G, LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, NFC, GPS
पोर्टUSB Type-C 2.0

बात करें कैमरा सेटअप की तो Motorola Edge 70 के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड + मैक्रो कैमरा दिया गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। खास बात यह है कि, फोन में सिक्योरिटी के लिए ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर और फेस अनलॉक जैसा फीचर दिया गया है।

डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 159.9 मिमी, चौड़ाई 74.3 मिमी, मोटाई 5.99 मिमी और वजन 159 ग्राम है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP69/IP68 रेटिंग से लैस है। वहीं बॉडी MIL-STD 810H सर्टिफाइड है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ब्लूटूथ 5.4,वाई-फाई 6E, एनएफसी, जीपीएस,5जी, एलटीई और यूएसबी टाइप सी 2.0 पोर्ट शामिल है।

लेखक की राय

Motorola Edge 70 एक प्रीमियम डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन नजर आता है।
50MP कैमरा सेटअप, Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर और शानदार AMOLED डिस्प्ले इसे मजबूत विकल्प बनाते हैं। लंबे समय के सॉफ्टवेयर सपोर्ट और IP69 रेटिंग इसकी बड़ी खासियत है। 30 हजार रुपये के आसपास यह फोन मिड-प्रिमियम सेगमेंट में अच्छा संतुलन पेश करता है।

यह भी पढ़ें: Best 10 Samsung SmartPhones 2025 in India Under 40,000: टॉप मॉडल्स की पूरी जानकारी! फीचर्स, कैमरा और परफॉर्मेंस अभी चेक करें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment