---Advertisement---

नए साल का बड़ा तोहफा! Jio Happy New Year 2026 प्लान्स ने मचा दी धूम

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Jio Happy New Year 2026 Recharge Plan

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Reliance Jio ने नए साल 2026 के मौके पर अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए खास ‘Happy New Year 2026’ रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स में डेटा, कॉलिंग, OTT सब्सक्रिप्शन और Google Gemini Pro AI जैसी सुविधाएँ शामिल हैं, जिससे यूज़र्स सिर्फ कनेक्टिविटी ही नहीं बल्कि एडवांस AI टूल्स और एंटरटेनमेंट का भी अनुभव ले सकते हैं।

Hero Annual Recharge – लंबी वैलिडिटी और AI सब्सक्रिप्शन

Hero Annual Recharge ₹3,599 का प्लान है, जिसकी वैलिडिटी पूरे 365 दिन की है। इसमें 2.5GB/दिन डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/दिन शामिल हैं। खास बात यह है कि इसमें Google Gemini Pro का 18 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जो लंबी अवधि के लिए डेटा और AI टूल्स इस्तेमाल करने वालों के लिए सही है।

Super Celebration Monthly Plan – महीने भर का मनोरंजन और AI

Super Celebration Monthly Plan ₹500 का मासिक प्लान है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की है। इसमें 2GB/दिन डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन के अलावा YouTube Premium, Amazon Prime Video Mobile Edition, Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play और Discovery+ जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स का बंडल भी मिलता है। इसमें भी 18 महीने के लिए Google Gemini Pro फ्री दिया गया है।

Jio

Flexi Pack – कम बजट में कस्टम कंटेंट

कम बजट वाले यूज़र्स के लिए Flexi Pack ₹103 का विकल्प मौजूद है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है और इसमें 5GB डेटा के साथ कस्टम OTT पैक जिसमें हिंदी, इंटरनेशनल और रीजनल शामिल हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए है जो सिर्फ चुनें हुए कंटेंट या डेटा इस्तेमाल करना चाहते हैं।

Google Gemini Pro AI – एडवांस AI टूल्स का अनुभव

Jio ने select प्लान्स में Google Gemini Pro AI का 18 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया है, जिसकी वैल्यू लगभग ₹35,100 के बराबर है। यह यूज़र्स को एडवांस AI टूल्स का इस्तेमाल करने का मौका देता है और प्रोडक्टिविटी, एंटरटेनमेंट और सीखने के लिए सही है।

मेरी राय

ये सभी प्लान्स 5G डेटा, मजबूत कनेक्टिविटी, OTT सब्सक्रिप्शन, Google Gemini Pro AI और डेटा + कॉलिंग + SMS का पूरा पैकेज देते हैं। इन्हें आसानी से MyJio ऐप, जियो स्टोर्स या वेबसाइट से एक्टिवेट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Google End of Year Sale 2025: Pixel Watch समेत कई डिवाइस पर भारी छूट

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment