---Advertisement---

70% तक की भारी छूट! Vijay Sales में टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन पर भारी डिस्काउंट

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Vijay Sales Year End Sale Offer 2025

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

साल 2025 के अंत में इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने का शानदार मौका आ गया है। मशहूर रिटेलर Vijay Sales ने अपनी End of Year Sale शुरू कर दी है, जिसमें टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन समेत कई होम अप्लायंसेस पर 70 प्रतिशत तक का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह सेल उन लोगों के लिए खास है जो लंबे समय से बड़े इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे। तो चलिए Vijay Sales से जुड़ी पूरी जानकारी बताते हैं….

Vijay Sales: टीवी पर बंपर ऑफर

इस सेल में स्मार्ट टीवी और LED टीवी के कई मॉडल्स पर बड़ी छूट मिल रही है। बड़े स्क्रीन साइज वाले टीवी अब सस्ते कीमत में उपलब्ध हैं, जिससे आपके होम एंटरटेनमेंट का अनुभव बेहतर हो सकता है। स्मार्ट टीवी पर बंपर ऑफर मौजूद है, विजय सेल्स की सेल के दौरान टीवी को सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है. QLED TV को आप 10,590 रुपये में खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं। यहां पर ढेरों ब्रांड के टीवी मौजूद हैं।

फ्रिज पर भारी छूट का मौका

End of Year Sale के दौरान अलग-अलग ब्रांड्स के रेफ्रिजरेटर पर शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। सिंगल डोर से लेकर डबल डोर और इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाले फ्रिज पर भी आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है। नई टेक्नोलॉजी के साथ एनर्जी सेविंग फ्रिज अब कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं।

वॉशिंग मशीन भी हुई सस्ती

टॉप-लोड और फ्रंट-लोड दोनों तरह की वॉशिंग मशीनों पर अच्छी खासी छूट दी जा रही है। ऑटोमैटिक फीचर्स वाली वॉशिंग मशीन अब बजट में मिल सकती हैं, जिससे घर के काम आसान हो जाते हैं। सेल के दौरान वॉशिंग मशीन को 8990 रुपये में खरीदा जा सकेगा, यह जानकारी Vijay Sales पर लिस्ट है।

image 15

Vijay Sales: बैंक ऑफर्स से होगी और बचत

इस सेल की खास बात यह है कि सिर्फ प्राइस कट ही नहीं, बल्कि बैंक कार्ड ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। चुनिंदा बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट या कैशबैक का फायदा उठाया जा सकता है, जिससे कुल कीमत और भी कम हो जाती है।

कैसे उठाएं End of Year Sale का फायदा?

ग्राहक Vijay Sales की वेबसाइट या स्टोर पर जाकर इस सेल का लाभ उठा सकते हैं। खरीदारी से पहले अलग-अलग मॉडल्स के ऑफर्स और बैंक डील्स जरूर चेक करें, ताकि सबसे बेहतर डील मिल सके।

मेरी राय

अगर आप साल के अंत में नया टीवी, फ्रिज या वॉशिंग मशीन खरीदने की सोच रहे हैं, तो End of Year Sale आपके लिए बेहतरीन मौका है। भारी छूट और बैंक ऑफर्स के साथ यह सेल बजट में बड़ी खरीदारी करने का सही समय साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Google End of Year Sale 2025: Pixel Watch समेत कई डिवाइस पर भारी छूट

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment