---Advertisement---

Google Maps ने शुरू किया AQI फीचर, मिनटों में जानें हवा कितनी साफ है

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Google Maps AQI Check

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

आज के समय में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण यह जानना बेहद जरूरी हो गया है कि हमारे आसपास की हवा कितनी साफ या प्रदूषित है। खासकर सर्दियों के मौसम में AQI अचानक खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है। ऐसे में Google Maps का एयर क्वालिटी फीचर आपकी सेहत का ध्यान रखने में मदद करता है।

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) क्या होता है?

AQI यानि Air Quality Index हवा में मौजूद प्रदूषकों के स्तर को दिखाने वाला एक पैमाना है। यह आपको यह समझने में मदद करता है कि किसी इलाके की हवा सांस लेने के लिए सुरक्षित है या नहीं।

कम AQI का मतलब साफ हवा और ज्यादा AQI का मतलब ज्यादा प्रदूषण होता है। Google Maps में यह अलग-अलग रंगों के जरिए दिखाया जाता है।

Google Maps में एयर क्वालिटी फीचर क्यों है खास?

Google Maps का यह फीचर रियल-टाइम डेटा के आधार पर काम करता है। इससे आप न सिर्फ अपने शहर बल्कि किसी भी दूसरे इलाके की हवा की स्थिति भी जान सकते हैं। बाहर निकलने से पहले AQI चेक कर लेने से आप अपने दिन की प्लानिंग बेहतर तरीके से कर सकते हैं।

Google Maps पर एयर क्वालिटी कैसे देखें?

Google Maps पर एयर क्वालिटी चेक करना बेहद आसान है और इसके लिए किसी अलग ऐप की जरूरत नहीं होती।

स्टेप 1: Google Maps ऐप अपडेट करें

सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके स्मार्टफोन में Google Maps का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल हो। पुराने वर्जन में एयर क्वालिटी फीचर दिखाई नहीं देता।

स्टेप 2: Google Maps खोलें

अब अपने फोन में Google Maps ऐप खोलें और उस जगह को सर्च करें जहां की हवा की जानकारी आप जानना चाहते हैं।

स्टेप 3: Layers ऑप्शन पर टैप करें

मैप स्क्रीन पर ऊपर की तरफ Layers का आइकन दिखाई देगा। इस पर टैप करें ताकि अलग-अलग मैप विकल्प खुल सकें।

स्टेप 4: Air Quality ऑप्शन चुनें

Layers मेनू में जाकर Air Quality ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे ही आप इसे ऑन करेंगे, मैप पर अलग-अलग रंग दिखने लगेंगे जो AQI लेवल बताते हैं।

Google Maps

स्टेप 5: AQI डिटेल देखें

मैप पर किसी भी इलाके पर टैप करने से उस जगह का AQI नंबर और एयर क्वालिटी की स्थिति दिखाई देगी। इससे आप तुरंत समझ सकते हैं कि वहां जाना सुरक्षित है या नहीं।

एयर क्वालिटी के रंगों का क्या मतलब है?

Google Maps में हरा रंग साफ हवा को दिखाता है, जबकि पीला और नारंगी मध्यम प्रदूषण को दर्शाते हैं। लाल और गहरा लाल रंग इस बात का संकेत है कि हवा बहुत ज्यादा प्रदूषित है और बाहर निकलते समय सावधानी जरूरी है।

मेरी राय

Google Maps का एयर क्वालिटी फीचर एक छोटा लेकिन बहुत काम का टूल है। रोज़ाना घर से निकलने से पहले AQI चेक करके आप अपनी और अपने परिवार की सेहत का बेहतर ख्याल रख सकते हैं। खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी वाले लोगों के लिए यह फीचर बहुत फायदेमंद है।

यह भी पढ़ें: ट्रैवलर्स के लिए अलर्ट: फर्जी होटल बुकिंग वेबसाइट से Cyber Fraud का बड़ा खुलासा

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment