---Advertisement---

Samsung Galaxy A16 5G 6000+ रुपये सस्ता! 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन — सबसे बेस्ट ऑफर

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Samsung Galaxy A16 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Samsung Galaxy A16 5G: सस्ते स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए त्यौहारी सीजन सबसे बेस्ट समय होता है। ऐसे में ई-कॉमर्स कंपनियां फेस्टिव सीजन में धमाकेदार ऑफर लेकर आती हैं। जिनमें स्मार्टफोन्स पर भारी छूट होती है। हालांकि कई बार बिना किसी खास मौके भी कई स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डील्स मिल जाती हैं।

आज हम आपको एक ऐसे ही पॉपुलर स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। जो कि, Flipkart पर Samsung का एक पॉपुलर स्मार्टफोन सस्ते में मिल रहा है। Samsung Galaxy A16 5G को इन दिनों सस्ते में खरीदने का मौका है। आइए जानते हैं ऑफर के डिटेल्स।

Samsung Galaxy A16 5G Discount Offer

Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। ये उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है जो इसे खरीदना चाहते हैं। बता दें कि, कंपनी ने इस फोन को लॉन्च के समय 19,999 रुपये MRP पर पेश किया था। लेकिन इस समय इस फोन को Flipkart पर 26% डिस्काउंट के साथ दे रहा है। जिसके बाद फोन की कीमत 14,607 रुपये हो जाती है। इसी के साथ इस फोन पर अन्य ऑफर्स जैसे कैशबैक और एक्सचेंज बोनस भी है।

विवरणजानकारी
फोन का नामSamsung Galaxy A16 5G
लॉन्च MRP₹19,999
Flipkart डिस्काउंट26%
Flipkart पर कीमत₹14,607
Axis Bank Flipkart Debit Card कैशबैक₹750
कैशबैक के बाद प्रभावी कीमत₹13,857
कुल सीधा डिस्काउंट₹6,142
एक्सचेंज ऑफर₹11,700 तक
एक्सचेंज शर्तपुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर

Axis Bank Flipkart Debit Card के माध्यम से फोन का भुगतान करने पर कैशबैक दिया जा रहा है। यह ऑफर लगाते हैं तो फोन पर 750 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यानी कुल मिलाकर फोन को 6,142 रुपये के डिस्काउंट के साथ अपना बना सकते हैं। जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 13,857 रुपये हो जाएगी। बात यहीं खत्म नहीं होती है। इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन पर 11,700 रुपये तक की छूट का दावा किया गया है। लेकिन शर्त रहती है कि एक्सचेंज किया जाने वाला पुराना फोन बेहतरीन कंडीशन में होना चाहिए।

Samsung Galaxy A16 5G Specifications

Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच का FHD+ इनफ‍िनिटी-U सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले मिल जाएगा। जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्‍सल्‍स है। इस फोन की खास बात यह है कि, इसमें मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसी के साथ ही इसमें 8 जीबी रैम का उपयोग किया गया है। जो कि 128 व 256 जीबी स्‍टोरेज से पेअरिंग है। एसडी कार्ड के जरिए स्‍टोरेज को 1.5टीबी तक आसानी से बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy A16 5G

फीचरडिटेल
डिस्प्ले6.7 इंच FHD+ Infinity-U Super AMOLED
रेजोल्यूशन1080 × 2340 पिक्सल
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 आधारित One UI 6.0
रैम8GB
स्टोरेज128GB / 256GB
एक्सपेंडेबल स्टोरेजमाइक्रोSD कार्ड से 1.5TB तक
रियर कैमरा50MP मेन + 5MP अल्ट्रा-वाइड + 2MP मैक्रो
फ्रंट कैमरा13MP
बैटरी5000mAh
चार्जिंग25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
फिंगरप्रिंट सेंसरसाइड-माउंटेड
कनेक्टिविटी5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, USB Type-C

Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित है। जो One UI 6.0 पर काम करता है। इतना ही नहीं, इस फोन में 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा भी दिया गया है। इसी के साथ ही 5MP का अल्‍ट्रा-वाइड सेंसर भी है और 2 एमपी का मैक्रो कैमरा भी है। बात करें फ्रंट कैमरा की तो वे 13 मेगापिक्‍सल का है। फोन में साइड-माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 25 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेखक की राय

इस कीमत पर Samsung Galaxy A16 5G एक भरोसेमंद और संतुलित स्मार्टफोन विकल्प बनकर सामने आता है। सुपर AMOLED डिस्प्ले, 5G सपोर्ट और Samsung का One UI इसे रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए मजबूत बनाते हैं। Flipkart पर मिल रहा भारी डिस्काउंट इस डील को बजट यूज़र्स के लिए और भी आकर्षक बना देता है। अगर आप ₹15,000 के आसपास एक ब्रांडेड 5G फोन चाहते हैं, तो यह डील नजरअंदाज करना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: OpenAI एक नया कदम उठाने की तैयारी में। क्या ChatGPT अब म्यूज़िक भी बना सकेगा?

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment