---Advertisement---

YouTube Shorts यूज़र्स के लिए झटका! Dislike बटन को लेकर आया बड़ा अपडेट

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
YouTube Video Shorts Dislike Button

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

अगर आप YouTube Shorts देखते हैं और किसी वीडियो को नापसंद करते हैं, तो अब उसे डिसलाइक करना पहले जितना आसान नहीं रहेगा। दरअसल YouTube अपने Shorts सेक्शन में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिसमें Dislike बटन की पोज़ीशन और उसके काम करने के तरीके को बदला जा रहा है। फिलहाल यह बदलाव टेस्टिंग फेज में है।

Dislike बटन की पोज़ीशन बदली जाएगी

अब तक YouTube Shorts में Dislike बटन सीधे स्क्रीन पर Like बटन के नीचे दिखाई देता था। लेकिन नए अपडेट के बाद ऐसा नहीं होगा। कंपनी Dislike बटन को मुख्य स्क्रीन से हटाकर तीन डॉट (⋮) मेनू के अंदर शिफ्ट करने की तैयारी में है।

इसका मतलब यह है कि किसी शॉर्ट वीडियो को डिसलाइक करने के लिए अब पहले तीन डॉट मेनू खोलना होगा और फिर Dislike या Not Interested का विकल्प चुनना पड़ेगा। जिससे पहले के मुकाबले यह प्रक्रिया थोड़ी लंबी हो जाएगी।

Dislike और Not Interested होंगे एक साथ

YouTube नए डिजाइन में Dislike और Not Interested ऑप्शन को एक ही फंक्शन में जोड़ने की योजना बना रहा है। कंपनी का मानना है कि ज्यादातर यूज़र्स इन दोनों विकल्पों के बीच ज्यादा फर्क नहीं समझते और दोनों का इस्तेमाल एक ही उद्देश्य के लिए करते हैं।

YouTube Shorts

कुछ यूज़र्स को यह विकल्प “Dislike” नाम से दिख सकता है, जबकि कुछ को “Not Interested” लिखा हुआ नजर आएगा, लेकिन दोनों का काम एक ही रहेगा।

YouTube को इस बदलाव से क्या फायदा होगा?

YouTube का कहना है कि इस बदलाव से Shorts का एल्गोरिदम यूज़र की पसंद और नापसंद को बेहतर तरीके से समझ पाएगा। Dislike बटन का मकसद सिर्फ नकारात्मक प्रतिक्रिया देना नहीं है, बल्कि यह प्लेटफॉर्म को यह बताना है कि यूज़र किस तरह का कंटेंट नहीं देखना चाहता।

इससे भविष्य में यूज़र्स को ज्यादा रिलेटेड और पसंद का कंटेंट दिखाने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने यह बदलाव क्यों किया?

YouTube को यूज़र्स से यह फीडबैक मिला था कि कई लोग Dislike और Not Interested के बीच फर्क नहीं समझ पाते। इसी वजह से कंपनी इंटरफेस को सरल बनाने के लिए दोनों को एक साथ लाने पर काम कर रही है।

मेरी राय

YouTube Shorts में Dislike बटन अब पहले की तरह सीधे स्क्रीन पर नहीं दिखेगा और इसे तीन डॉट मेनू के अंदर शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही Dislike और Not Interested को एक ही विकल्प में जोड़ा जाएगा। यह बदलाव अभी टेस्टिंग स्टेज में है और आने वाले समय में सभी यूज़र्स को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp GhostPairing Scam: बिना OTP और पासवर्ड के अकाउंट हो रहा है हैक

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment