HMD बहुत जल्द अपने शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ लीक्स से यह पता चला है कि, कंपनी फिलहाल HMD Pulse 2 पर काम कर रही है, जिसके स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले ही ऑनलाइन हो गए हैं। इस फोन की खास बात यह है कि, इसे अफॉर्डेबल सेगमेंट को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस फोन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स और बड़ा डिस्प्ले, हाई रिफ्रेश रेट और दमदार बैटरी मिल जाएगी।
HMD Pulse 2 फीचर्स
X पर एक टिप्सटर (@smashx_60) के पोस्ट के अनुसार, HMD Pulse 2 में आपको 6.7-इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। जो HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इतना ही नहीं, फोन के परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T7250 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
है, जिसे एंट्री-लेवल और डेली यूज के लिए डिजाइन किया गया है। फोन में 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है, जिसमें माइक्रोSD कार्ड के जरिए 256GB तक स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन भी मिलेगा।
HMD Pulse 2 कैमरा, बैटरी
बात करें कैमरा सेटअप की तो, लीक के मुताबिक, अपकमिंग HMD फोन के रियर में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिल जाएगा। जबकि, फ्रंट में आपको 8MP का सेल्फी कैमरा मिलने की संभावना जताई जा रही है, जो वीडियो कॉलिंग और बेसिक फोटोग्राफी के लिए प्रयोग किया जाता है।
बैटरी के मोर्चे पर HMD Pulse 2 में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इतना ही नहीं, ये फोन Android 15 पर बेस्ड है। जो Android 15 OS पर रन करेगा। इसके अलावा, लीक में इस फोन को पानी और धूल से बचाव के लिए IP54 रेटिंग मिली है। इसी के साथ फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, स्मार्ट लाइटिंग फीचर, कस्टम बटन, Bluetooth 5.0, NFC और 4.5G नेटवर्क सपोर्ट जैसे कई शानदार फीचर्स भी मिल जाएगा।
HMD Pulse 2 क्या है खास?

जानकारी के लिए बता दें कि, एक रेंडर्स इमेज भी साझा किया गया है। जो यह दर्शाता है कि फोन में तीन तरफ एक समान पतले बेजल्स देखने को मिलेगा, लेकिन चीन उनकी तुलना में थोड़ी ज्यादा होगी। डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट होगा। वहीं, रियर में HMD Pulse के समान वर्टिकली सेटअप दो कैमरे होंगे, लेकिन इस बार कैमरा आइलैंड को iPhone 17 Pro सीरीज के समान एक किनारे से दूसरे तक, आयताकार कर दिया गया है।
फिलहाल HMD की तरफ से इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, जिस तरह से डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, कंपनी इसे जल्द ही कुछ चुनिंदा मार्केट्स में लॉन्च कर सकती है। लॉन्च के समय इसकी कीमत और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी साफ हो पाएगी
लेखक की राय
HMD Pulse 2 अफॉर्डेबल सेगमेंट में एक संतुलित और भरोसेमंद विकल्प के तौर पर उभर सकता है। बड़ा 90Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा, Android 15 और IP54 रेटिंग जैसे फीचर्स इस प्राइस रेंज में इसे खास बनाते हैं। हालांकि Unisoc प्रोसेसर इसे हेवी यूज के लिए सीमित करता है, लेकिन डेली टास्क और बजट यूजर्स के लिए यह एक अच्छा और वैल्यू-फॉर-मनी स्मार्टफोन साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: POCO Pad M1 का जबरदस्त लीक! स्पेसिफिकेशन देखकर आप भी रह जाएंगे दंग!













