---Advertisement---

क्रिसमस 2025 WhatsApp स्कैम अलर्ट: “फ्री गिफ्ट” मैसेज से हो सकता है बैंक खाता खाली

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Christmas WhatsApp Scam Alert

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

क्रिसमस 2025 के मौके पर WhatsApp यूजर्स को एक बड़े ऑनलाइन फ्रॉड का सामना करना पड़ रहा है। त्योहार की खुशियों के बीच साइबर ठग फ्री गिफ्ट और क्रिसमस बोनस जैसे लुभावने मैसेज भेजकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। यह स्कैम इतना खतरनाक है कि केवल एक गलत क्लिक से आपका बैंक अकाउंट मिनटों में खाली हो सकता है, इसलिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है।

WhatsApp क्रिसमस स्कैम कैसे काम करता है?

इस स्कैम की शुरुआत WhatsApp पर आने वाले एक आकर्षक मैसेज से होती है। यूजर को “Merry Christmas! You’ve received a gift” या “Christmas bonus waiting for you” जैसे मैसेज भेजे जाते हैं, जो देखने में बिल्कुल असली लगते हैं। इन मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया जाता है, जिस पर क्लिक करने के लिए यूजर को उकसाया जाता है।

जैसे ही यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है, वह एक फर्जी वेबसाइट पर पहुंच जाता है। यह वेबसाइट किसी बड़े ब्रांड, बैंक या डिजिटल पेमेंट ऐप जैसी दिखाई देती है, जिससे लोगों को शक नहीं होता। इसके बाद वहां यूजर से नाम, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स, कार्ड की जानकारी या OTP जैसी संवेदनशील जानकारी मांगी जाती है। जैसे ही ये डिटेल्स डाली जाती हैं, साइबर अपराधियों को बैंक अकाउंट तक सीधी पहुंच मिल जाती है और कुछ ही मिनटों में खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं।

त्योहारों के मौसम में स्कैम क्यों बढ़ जाते हैं?

त्योहारी सीजन में लोग आमतौर पर ज्यादा खुश और उत्साहित रहते हैं। ऐसे समय में लोग ऑफर, डिस्काउंट और गिफ्ट की बात सुनकर जल्दी भरोसा कर लेते हैं और सावधानी बरतना भूल जाते हैं। स्कैमर्स इसी मौके का फायदा उठाते हैं और त्योहारों के नाम पर भरोसा जीतकर लोगों को बिना जांचे-परखे लिंक पर क्लिक करने के लिए मजबूर कर देते हैं।

इन संकेतों से पहचानिए कि मैसेज स्कैम है

अगर कोई ऑफर जरूरत से ज्यादा अच्छा लग रहा है, तो वह स्कैम हो सकता है। संदिग्ध लिंक में अक्सर गलत स्पेलिंग, अजीब डोमेन नाम या अनजान वेबसाइट का पता होता है। कई बार यह मैसेज किसी जान-पहचान वाले के नंबर से फॉरवर्ड होकर भी आ सकता है, जिससे लोग धोखा खा जाते हैं। इसके अलावा कोई भी बैंक या कंपनी WhatsApp पर इस तरह से गिफ्ट या लिंक भेजकर आपकी निजी जानकारी नहीं मांगती।

WhatsApp Christmas Scam

WhatsApp स्कैम से खुद को कैसे सुरक्षित रखें?

सुरक्षित रहने के लिए सबसे जरूरी है कि किसी भी अनजान या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। अगर कोई मैसेज शक पैदा करता है, तो उसे तुरंत डिलीट करें या WhatsApp पर रिपोर्ट करें। कभी भी OTP, CVV, बैंक अकाउंट या कार्ड से जुड़ी जानकारी किसी वेबसाइट या मैसेज के जरिए साझा न करें।

इसके साथ ही WhatsApp में दो-स्टेप वेरिफिकेशन जरूर ऑन रखें और समय-समय पर Linked Devices की जांच करते रहें, ताकि कोई अनजान डिवाइस आपके अकाउंट से जुड़ा न हो।

अगर गलती से आप ऐसे किसी लिंक पर क्लिक कर चुके हैं, तो तुरंत इंटरनेट बंद करें, फोन से संदिग्ध ऐप हटाएं और अपने बैंक को इसकी जानकारी दें। साथ ही साइबर अपराध की शिकायत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या cybercrime.gov.in पर दर्ज करें।

मेरी राय

क्रिसमस WhatsApp स्कैम सिर्फ एक साधारण मैसेज नहीं है, बल्कि यह आपकी निजी और बैंकिंग जानकारी चुराने की एक गंभीर कोशिश है। त्योहारों का मौसम खुशियों का होता है, लेकिन थोड़ी सी सावधानी और जागरूकता आपको बड़े आर्थिक नुकसान से बचा सकती है।

यह भी पढ़ें: ₹2500 से कम में मिल रहे हैं Noise Cancellation Earbuds, Amazon Sale में मचा धमाल!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment