---Advertisement---

Honor Play 10A 5G हुआ लॉन्च, दमदार बैटरी और सस्ती कीमत ने मचाया धमाल

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Honor Play 10A

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Honor ने अपना किफायती फोन Honor Play 10A 5G को मार्केट में लॉन्च कर दिया है जो कुछ आकर्षक फीचर्स के साथ नजर आता है। इस फोन में आपको 6.75 इंच का LCD डिस्प्ले मिल जाएगा। देखा जाए तो इस डिवासइस में 5300mAh की बैटरी है।

इसमें मीडियाटेक का Dimensity 6300 5G चिपसेट दिया गया है। कंपनी का यह भी दावा है कि यह 10% बैटरी लेवल पर आने के बाद भी 65 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकता है या 3.4 घंटे का टॉकटाइम दे सकता है। फोन में 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।

Honor Play 10A 5G price

Honor Play 10A 5G को कंपनी ने चीनी मार्केट में लॉन्च किया है। ये फोन दो रैम-स्टोरेज कंफिग्रेशन के साथ आता है जिसमें आपको 4 जीबी रैम, और 6 जीबी रैम का ऑप्शन मिल जाएगा। जबकि, ये फोन 4GB+128GB वेरिएंट में 799 युआन (लगभग 10,213 रुपये) में आता है।

विवरणजानकारी
फोन का नामHonor Play 10A 5G
लॉन्च मार्केटचीन
RAM + Storage वेरिएंट4GB + 128GB, 6GB + 128GB
4GB + 128GB की कीमत799 युआन (लगभग ₹10,213)
6GB + 128GB की कीमत899 युआन (लगभग ₹11,489)
उपलब्ध रंगलेक ब्लू, ब्लू स्काई, इंक रॉक ब्लैक
बिक्री प्लेटफॉर्मHonor की आधिकारिक वेबसाइट, JD.com

वहीं, दूसरा वेरिएंट 6GB+128GB कंफिग्रेशन में 799 युआन (लगभग 11,489 रुपये) में आता है। फोन को लेक ब्लू, ब्लू स्काई, और इंक रॉक ब्लैक (चीनी से अनुवादित) कलर के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट, और JD.com से यह खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

Honor Play 10A 5G Specifications

Honor Play 10A 5G अफॉर्डेबल प्राइस में आकर्षक स्पेसिफिकेशंस ऑफर करता है। बता दें कि, इस फोन में आपको 6.75 इंच का LCD डिस्प्ले मिल जाएगा। जो एचडी प्लस रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं, इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जाएगा। जो फोन के नेचुरल लाइट आई प्रोटेक्शन को सपोर्ट करता है। इसमें लो-लाइट कम्फर्ट मोड भी दिया गया है। साथ ही ई-बुक मोड भी दिया गया है।

Honor Play 10A

Honor Play 10A 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो, इस फोन में रियर साइड में आपको 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिल जाएगा। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फीचरविवरण
फोन का नामHonor Play 10A 5G
डिस्प्ले6.75 इंच LCD डिस्प्ले
रेजोल्यूशनHD+
रिफ्रेश रेट90Hz
डिस्प्ले फीचर्सNatural Light Eye Protection, Low-Light Comfort Mode, E-Book Mode
रियर कैमरा13MP
फ्रंट कैमरा5MP
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300 5G
ऑपरेटिंग सिस्टमMagicOS 9
बैटरी5300mAh
चार्जिंग15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
स्टैंडबाय / टॉकटाइम10% बैटरी पर 65 घंटे स्टैंडबाय या 3.4 घंटे टॉकटाइम
स्टोरेज एक्सपेंशनmicroSD कार्ड सपोर्ट
सिक्योरिटीफेस रिकग्निशन
सिमडुअल नैनो सिम
पोर्टUSB Type-C
डिजाइनशॉक रेसिस्टेंट डिजाइन
डाइमेंशन167 × 77 × 7.89 mm
वजन186 ग्राम

प्रोसेसिंग के लिए फोन में तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है। जो कि, MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट है। यह MagicOS 9 पर काम करता है। हॉनर के इस फोन में 5300 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने इस फोन को लेकर यह भी दावा है कि 10% चार्ज रह जाने पर भी यह 65 घंटे तक स्टैंडबाय में चल सकता है। या फिर 3.4 घंटे तक का टॉकटाइम भी यह प्रदान कर सकता है। फोन में 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको microSD कार्ड का सपोर्ट भी मिल जाएगा। इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन फेस रिकग्निशन को भी सपोर्ट करता है। ये USB Type-C पोर्ट को सपोर्ट करता है। वहीं, इस फोन में डुअल नैनो सिम दी गई है। कंपनी के मुताबिक, इसमें शॉक रसिस्टेंट डिजाइन है जो इसे और भी मजबूत बनाता है। फोन के डाइमेंशन 167x77x7.89mm और वजन 186 ग्राम है।

लेखक की राय

Honor Play 10A 5G बजट सेगमेंट में एक संतुलित स्मार्टफोन है। बड़ी बैटरी, 5G सपोर्ट, 90Hz डिस्प्ले और भरोसेमंद प्रोसेसर इसे रोजमर्रा के उपयोग के लिए उपयुक्त बनाते हैं। कम कीमत में जरूरी फीचर्स चाहने वाले यूजर्स के लिए यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: अब बिना नेटवर्क भी चलेगा iPhone – जानिए 5 नए सैटेलाइट फीचर्स

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment