---Advertisement---

Xiaomi 17 Ultra आज होगा लॉन्च, मिलेगा Leica ट्यून किया कैमरा; जानें संभावित कीमत

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Xiaomi 17 Ultra

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Xiaomi 17 Ultra आज यानी 25 दिसंबर को चीन में लॉन्च होने वाला है। सम्भावना यह है कि, ये Xiaomi 17 सीरीज के टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल के तौर पर मार्केट में उतारा जाएगा। जिसमें पहले से ही Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro, और Xiaomi 17 Pro Max को शामिल किया गया है।

देखा जाए तो, कंपनी लॉन्च से पहले के दिनों में स्मार्टफोन के बारे में कई डिटेल्स के बारे में जानकारी साझा कर चुकी है। Xiaomi 17 Ultra के Leica-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आने की पुष्टि भी हो गई है। लॉन्च से पहले Xiaomi 17 Ultra के बारे में आइए जानते हैं डिटेल।

Xiaomi 17 Ultra लॉन्च डिटेल्स

Xiaomi 17 Ultra आज चीन में शाम 7 बजे लोकल टाइम (शाम 4:30 बजे IST) पर लॉन्च होने वाला है। इसे Xiaomi x Leica इमेजिंग स्ट्रेटेजिक कोऑपरेशन अपग्रेड इवेंट में पेश किया जाएगा। कंपनी चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर Xiaomi 17 Ultra लॉन्च के लिए एक लाइवस्ट्रीम होस्ट करेगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, Xiaomi 17 Ultra की कीमत चीन में Xiaomi 15 Ultra के समान होने वाली है। बता दें कि, Xiaomi 15 Ultra की शुरुआती कीमत 12GB + 256GB RAM और स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 6,499 (लगभग 78,000 रुपये) थी, जबकि टॉप-एंड 16GB + 1TB कॉन्फिगरेशन की कीमत CNY 7,799 (लगभग 93,000 रुपये) रखी गई थी।

विवरणजानकारी
फोन का नामXiaomi 17 Ultra
लॉन्च डेटआज (चीन में)
लॉन्च समय (चीन)शाम 7:00 बजे (लोकल टाइम)
लॉन्च समय (भारत)शाम 4:30 बजे (IST)
लॉन्च इवेंटXiaomi × Leica Imaging Strategic Cooperation Upgrade Event
लाइवस्ट्रीम प्लेटफॉर्मWeibo
संभावित शुरुआती कीमत (चीन)CNY 6,499 (लगभग ₹78,000)
संभावित टॉप वेरिएंट कीमतCNY 7,799 (लगभग ₹93,000)
कीमत की स्थितिआधिकारिक पुष्टि नहीं
कलर ऑप्शन (कन्फर्म)Black, White, Starry Sky Green
बिक्री प्लेटफॉर्म (चीन)Xiaomi China Online Store

हालांकि, Xiaomi की तरफ से इन डिटेल्स के बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, अभी तक केवल एक ही चीज कंफर्म हैं वो है कलर ऑप्शन। कंपनी के अनुसार, इसका अपकमिंग फ्लैगशिप फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में आने वाला है। जो कि, ब्लैक, व्हाइट और स्टारी स्काई ग्रीन हैं। वहीं, Xiaomi चीन ऑनलाइन स्टोर के जरिए बेचा जाएगा।

Xiaomi 17 ultra स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi 17 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन्स में बारे में चर्चा जोरो से चल रबी है। सुनने में यह भी आ रहा है कि, Xiaomi 17 Ultra में ग्राहक को 6.8-इंच 2K LTPO डिस्प्ले और 3D-प्रिंटेड टाइटेनियम अलॉय मिडिल फ्रेम मिल जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, ये अब तक का सबसे पतला अल्ट्रा मॉडल होगा, जिसकी थिकनेस 8.29mm होगी।

Xiaomi 17 Ultra

बात करें कैमरा सेटअप की तो, इस अपकमिंग शानदार फ्लैगशिप फोन में Leica-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिल जाएगा, जिसमें आपको 50-मेगापिक्सल का Leica 1-इंच लाइट एंड शैडो मास्टर मेन कैमरा और Leica-ब्रांडेड 200-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर कैमरा मिल जाएगा।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.8-इंच 2K LTPO डिस्प्ले
डिजाइन3D-प्रिंटेड टाइटेनियम अलॉय मिडिल फ्रेम
मोटाई (थिकनेस)8.29mm (सबसे पतला अल्ट्रा मॉडल)
रियर कैमरा सेटअपLeica-ट्यून्ड ट्रिपल कैमरा सिस्टम
मेन कैमरा50MP Leica 1-इंच लाइट एंड शैडो मास्टर
टेलीफोटो कैमरा200MP Leica पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5
कनेक्टिविटी (हायर वेरिएंट)अल्ट्रा-वाइडबैंड सपोर्ट, सैटेलाइट कनेक्टिविटी
बैटरी6800mAh
चार्जिंग सपोर्ट100W वायर्ड चार्जिंग, 80W वायरलेस चार्जिंग

रिपोर्ट्स के अनुसार, Xiaomi 17 Ultra में आपको तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा। जो कि, क्वालकॉम का फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट होगा। संभावना यह भी है कि, इसके हायर वेरिएंट में आपको अल्ट्रा-वाइडबैंड सपोर्ट और सैटेलाइट कनेक्टिविटी देखने को मिल जाएगी। जो इस हैंडसेट को और भी खास बनाता है। इसे भी अच्छी बात यह है कि, इसमें आपको 6,800mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

लेखक की राय

Xiaomi 17 Ultra एक प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में सामने आता है। Leica कैमरा सिस्टम, दमदार Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग इसे खास बनाते हैं। शानदार डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन के साथ यह फोन फोटोग्राफी और हाई-परफॉर्मेंस चाहने वाले यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Zoom में गंभीर सुरक्षा खामी: हैकर्स को मिल सकती है मीटिंग्स तक पहुंच

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment