Google अपने Gmail यूज़र्स के लिए एक बेहद काम का फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इस नए फीचर की मदद से यूज़र बिना अकाउंट डिलीट किए या किसी भी डेटा को खोए अपना Gmail ई-mail एड्रेस बदल पाएंगे। अभी तक Gmail में यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी, लेकिन जल्द ही यह बदलने वाला है।
क्या है Gmail का नया Email Change फीचर?
अब तक अगर किसी यूज़र को अपना Gmail ID बदलनी होती थी, तो उसे नया अकाउंट बनाना पड़ता था। लेकिन नए फीचर में यूज़र अपने Gmail एड्रेस का नाम वाला हिस्सा (यानि @gmail.com से पहले का हिस्सा) बदल सकेंगे और उनका पुराना अकाउंट पहले जैसा ही रहेगा।
इस बदलाव के बाद Gmail, Google Drive, YouTube, Photos और बाकी सभी Google सर्विसेज पहले की तरह काम करती रहेंगी।
Gmail Address बदलने पर क्या-क्या रहेगा सुरक्षित?
Google के मुताबिक, नया Gmail एड्रेस सेट करने के बाद भी यूज़र का पूरा डेटा सुरक्षित रहेगा। पुराने ई-मेल्स नहीं हटेंगे। Google Drive का डेटा सुरक्षित रहेगा। YouTube चैनल और सब्सक्रिप्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा और Contacts और Photos भी पहले जैसे ही रहेंगे।
इतना ही नहीं, पुराना Gmail एड्रेस भी बंद नहीं होगा बल्कि वह Alias की तरह काम करेगा, यानि पुराने और नए दोनों एड्रेस पर ई-मेल मिलते रहेंगे।
कितनी बार बदल सकेंगे Gmail Email Address?
इस फीचर के साथ कुछ लिमिट भी रखी गई हैं।
• हर 12 महीने में केवल एक बार Gmail एड्रेस बदला जा सकेगा
• कुल मिलाकर 3 बार तक Email Address बदलने की अनुमति होगी
• पुराने Gmail ID को कोई और इस्तेमाल नहीं कर पाएगा
इसका मतलब है कि यूज़र अपने एक ही Google अकाउंट में कई Gmail एड्रेस मैनेज कर सकेंगे।

सभी यूज़र्स को कब मिलेगा यह फीचर?
फिलहाल Google इस फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट कर रहा है। शुरुआत में यह कुछ चुनिंदा यूज़र्स को मिलेगा और बाद में सभी Gmail अकाउंट्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आने वाले समय में Google इसके बारे में आधिकारिक जानकारी भी शेयर कर सकता है।
क्यों जरूरी है यह नया Gmail फीचर?
कई यूज़र्स की Gmail ID सालों पहले बनाई गई होती है, जो आज के समय में प्रोफेशनल नहीं लगती। अब बिना नया अकाउंट बनाए, लोग आसानी से अपनी Email ID अपडेट कर सकेंगे। यह फीचर स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और कंटेंट क्रिएटर्स सभी के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
यह भी पढ़ें: YouTube Shorts यूज़र्स के लिए झटका! Dislike बटन को लेकर आया बड़ा अपडेट













