---Advertisement---

Lenovo ThinkVision S25-4e लॉन्च! 144Hz मॉनिटर इतनी कम कीमत में?

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Lenovo ThinkVision S25-4e Monitor Launch

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Lenovo ने अपने मॉनिटर पोर्टफोलियो को मजबूत करते हुए नया Lenovo ThinkVision S25-4e मॉनिटर लॉन्च कर दिया है। यह मॉनिटर यूज़र्स को कम कीमत में हाई रिफ्रेश रेट और IPS डिस्प्ले का अनुभव देगा। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल HD स्क्रीन दी गई है।

Lenovo ThinkVision S25-4e की कीमत और उपलब्धता

Lenovo का यह नया मॉनिटर फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 609 युआन रखी गई है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 7,500 से 7,800 रुपये के आसपास बैठती है। अभी यह मॉनिटर JD.com जैसे चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने भारत या ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

डिस्प्ले और स्क्रीन फीचर्स

Lenovo ThinkVision S25-4e में 24.5 इंच का IPS पैनल दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल (Full HD) है और यह 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जिससे स्क्रीन पर मूवमेंट काफी स्मूद नजर आता है।

मॉनिटर में 250 निट्स ब्राइटनेस, 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 4ms रिस्पॉन्स टाइम जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो रोजमर्रा के काम और कैजुअल गेमिंग के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं।

कलर क्वालिटी और आई-केयर फीचर्स

बेहतर कलर आउटपुट के लिए इस मॉनिटर में 99% sRGB कलर गैमट सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही यह TÜV Rheinland Eye Comfort सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिसमें लो ब्लू-लाइट और DC डिमिंग जैसी टेक्नोलॉजी शामिल है। इससे लंबे समय तक स्क्रीन देखने पर आंखों पर कम असर पड़ता है।

कनेक्टिविटी और डिजाइन

कनेक्टिविटी के लिए Lenovo ThinkVision S25-4e में
• HDMI 1.4 पोर्ट
• VGA पोर्ट

दिए गए हैं, जिससे पुराने और नए दोनों डिवाइसेज़ को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।

image 37

मॉनिटर में तीन तरफ पतले बेज़ल, 100×100mm VESA माउंट सपोर्ट और ऑन-स्क्रीन कंट्रोल के लिए जॉयस्टिक बटन भी दिया गया है।

किसके लिए है यह मॉनिटर?

Lenovo का यह मॉनिटर खासतौर पर स्टूडेंट्स, ऑफिस यूज़र्स, बजट गेमर्स और वर्क-फ्रॉम-होम करने वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, जो कम कीमत में 144Hz डिस्प्ले चाहते हैं।

मेरी राय

Lenovo ThinkVision S25-4e एक बजट 144Hz IPS मॉनिटर है, जिसमें अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी, आई-केयर फीचर्स और सिंपल डिजाइन मिलता है। अगर यह मॉनिटर भारत में लॉन्च होता है, तो यह अपने सेगमेंट में काफी मजबूत विकल्प बन सकता है।

यह भी पढ़ें: Apple MacBook Air M1 की कीमत घटी! Amazon पर धमाकेदार ऑफर

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment