---Advertisement---

10,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुए Honor Win और Honor Win RT, 100W फास्ट चार्जिंग का दम

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Honor Win

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Honor Win और Honor Win RT शुक्रवार को चीन के बाजारों में लॉन्च कर दिया गया है। वहीं, इस लेटेस्ट Honor स्मार्टफ़ोन में आपको तीन कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। इनमें 16GB तक रैम और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज भी दिया गया है। Honor Win सीरीज के फोन में आपको 6.83-इंच का डिस्प्ले और 10,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी।

खास बात यह है कि हॉनर  Win में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जबकि Win RT मॉडल में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है। दोनों मॉडल में आपको 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाएगा। ये प्रीइंस्टॉल्ड MagicOS 10 के साथ आते हैं।

Honor Win और Honor Win RT की कीमत

हॉनर Win के 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 51,000 रुपये) है। वहीं, 12GB+512GB, 16GB+512GB, और 16GB+1TB रैम और स्टोरेज वर्जन की कीमत क्रमशः CNY 4,499 (लगभग 57,000 रुपये), 4,799 (लगभग 61,000 रुपये) और 5,299 (लगभग 60,000 रुपये) रखी गई है।

वेरिएंट (RAM + Storage)कीमत (CNY)भारत में अनुमानित कीमत
12GB + 256GBCNY 3,999लगभग ₹51,000
12GB + 512GBCNY 4,499लगभग ₹57,000
16GB + 512GBCNY 4,799लगभग ₹61,000
16GB + 1TBCNY 5,299लगभग ₹60,000

Honor Win RT की शुरुआती कीमत की बात करें तो, ऑफर आप12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को लेते हैं तो इसके लिए आपको CNY 2,699 (लगभग 33,000 रुपये) देने पड़ेंगे। इसी तरह 12GB+512GB और 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 3,099 (लगभग 41,000 रुपये) और CNY 2,999 (लगभग 36,000 रुपये) तय की गई है।

वेरिएंट (RAM + Storage)कीमत (CNY)भारत में अनुमानित कीमत
12GB + 256GBCNY 2,699लगभग ₹33,000
12GB + 512GBCNY 3,099लगभग ₹41,000
16GB + 256GBCNY 2,999लगभग ₹36,000
16GB + 512GBCNY 3,399लगभग ₹43,000
16GB + 1TBCNY 3,999लगभग ₹51,000

वहीं, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB वर्जन की कीमत क्रमशः CNY 3,399 (लगभग 43,000 रुपये) और CNY 3,999 (लगभग 51,000 रुपये) रखी गई है। Honor Win और Honor Win RT दोनों ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

Honor Win के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल सिम (नैनो+नैनो) Honor Win स्मार्टफोन Android 16 के आधार पर बना है जो MagicOS 10 पर काम करता है। इसमें आपको 6.83-इंच का फुल-HD+ (1,272×2,800 पिक्सल) OLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसमें 185Hz तक रिफ्रेश रेट, 6,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 94.60 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। ये Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट पर काम करता है। इसी के साथ में इसमें 16GB तक रैम और मैक्जिमम 1TB ऑनबोर्ड स्टोरेज है।

बात करें कैमरा सेटअप की तो, Honor Win में आपको ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलेगा। जिसमें 50-मेगापिक्सल का 1/1.56-इंच सेंसर, 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और ऑटोफोकस के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल मैक्रो कैमरा देखने को मिलेगा। जबकि, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, इसमें 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फीचरविवरण
सिमडुअल सिम (नैनो + नैनो)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 आधारित MagicOS 10
डिस्प्ले6.83-इंच OLED, फुल HD+ (1272 × 2800 पिक्सल)
रिफ्रेश रेट185Hz तक
पीक ब्राइटनेस6,000 निट्स
स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो94.60%
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5
रैम16GB तक
स्टोरेज1TB तक
रियर कैमरा50MP (मेन) + 50MP (टेलीफोटो) + 12MP (अल्ट्रावाइड मैक्रो, AF)
फ्रंट कैमरा50MP
बैटरी10,000mAh
चार्जिंग100W वायर्ड, 80W वायरलेस
रिवर्स चार्जिंग27W वायर्ड
बैटरी बैकअप (कंपनी दावा)16.4 घंटे गेमिंग, 31.3 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग
कनेक्टिविटी5G, Bluetooth 6.0, GPS, NFC, OTG, USB Type-C
सेंसरएक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, ग्रेविटी, फ्लिकर, प्रॉक्सिमिटी
ऑडियोडुअल स्पीकर, डुअल माइक्रोफोन
AI फीचर्सAI फेस-स्वैप डिटेक्शन, ब्लर लोकेशन, पैरेलल स्पेस
डस्ट/वॉटर रेसिस्टेंसIP68, IP69, IP69K
डायमेंशन163.1 × 76.6 × 8.3 mm
वजन229 ग्राम

Honor Win में आपको कॉन्टेक्टिविटी के कई ऑप्शन मिल जाएगा। जैसे कि, 5G, ब्लूटूथ 6.0, GPS, NFC, OTG और एक USB टाइप-C पोर्ट इत्यादि। इतना ही नहीं, इसमें आपको एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, ग्रेविटी सेंसर, फ्लिकर सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे और भी सेंसर मिलेंगे। इसमें डुअल स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन हैं। ये AI फेस-स्वैपिंग डिटेक्शन, ब्लर लोकेशन और पैरेलल स्पेस जैसे कई AI फीचर्स भी ऑफर करता है।

Honor Win

खास बात यह है कि, Honor Win में आपको 10,000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 100W (वायर्ड) और 80W (वायरलेस) फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इतना ही नहीं, ये फोन 27W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसी के साथ कंपनी का ये भी दावा है कि बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 16.4 घंटे तक लगातार गेमिंग टाइम और 31.3 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग चल जाएगा। कंपनी का दावा है कि ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68, IP69 और IP69K रेटिंग ऑफर करता है। इसका मेजरमेंट 163.1×76.6×8.3mm है और इसका वजन 229g है।

Honor Win RT के स्पेसिफिकेशन्स

Honor Win RT में Honor Win मॉडल के समान सिम, सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा। वहीं, Honor Win RT Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। Adreno 830 GPU, 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ चलता है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए, Honor Win RT में डुअल रियर कैमरा का उपयोग किया गया है, जिसमें आपको 50-मेगापिक्सल का 1/1.56-इंच सेंसर और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल मैक्रो कैमरा है। इसमें 50-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है।

फीचरविवरण
कनेक्टिविटीHonor Win मॉडल के समान
सेंसरHonor Win मॉडल के समान
बैटरी10,000mAh
फास्ट चार्जिंग100W वायर्ड
डायमेंशन163.1 × 76.6 × 8.3 mm
वजन225 ग्राम

Honor Win RT में कनेक्टिविटी ऑप्शन और सेंसर Honor Win मॉडल जैसे ही हैं। इसमें 100W (वायर्ड) फास्ट चार्जिंग के साथ 10,000mAh की बैटरी भी है। इसका मेजरमेंट 163.1×76.6×8.3mm है और इसका वजन 225g है।

लेखक की राय

Honor Win और Honor Win RT उन यूज़र्स के लिए खास हैं, जो फ्लैगशिप परफॉर्मेंस के साथ दमदार बैटरी चाहते हैं। 10,000mAh बैटरी, लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite सीरीज़ चिपसेट और 185Hz OLED डिस्प्ले इसे गेमिंग व मल्टीटास्किंग के लिए शानदार बनाते हैं। हालांकि वज़न थोड़ा ज़्यादा है, लेकिन फीचर्स के हिसाब से यह समझौता स्वीकार्य लगता है। कुल मिलाकर, यह पावर यूज़र्स के लिए एक मजबूत विकल्प है।

यह भी पढ़ें: Best 10 Samsung SmartPhones 2025 in India Under 40,000: टॉप मॉडल्स की पूरी जानकारी! फीचर्स, कैमरा और परफॉर्मेंस अभी चेक करें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment