---Advertisement---

Phone की बैटरी जल्दी खत्म होती है? जानिए 5 आसान ट्रिक्स से बैटरी बैकअप बढ़ाने का तरीका

By Priti Yadav

Updated On:

Follow Us
phone
---Advertisement---

आजकल स्मार्टफोन्स सभी के लिए कितना जरूरी हो गया है क्योंकि आज के समय सभी काम फोन से आसानी से हो जाते हैं। वहीँ दूसरी तरफ देखा जाए तो Phone में कैमरा से लेकर गेमिंग तक सबकुछ आसानी से मिल जाता है। हालांकि एक चीज अभी भी है जिससे लोग काफी परेशान हो जाते हैं, वो है बैटरी।

जी हाँ यह ऐसी चीज है जो फोन के चलने में मदद करती हैं लेकिन तब जरूरी काम होता है तभी खत्म हो जाती हैं। लेकिन मैं आज आपके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आई हूँ जो आपकी समस्या को जड़ से खत्म कर देगी। क्योंकि अगर आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखे तो आप आसानी से इस समस्या से समाधान पा सकते हैं, ऐसा करने से आपके फोन की बैटरी लम्बे समय तक आपका साथ देगी। आइए जानते हैं कुछ आसानी से 5 ट्रिक जो आपके फोन की बैटरी को पहले से भी अच्छा बना देगी।

Phone का ब्राइटनेस कम रखे

इस बात की जानकारी तो आप सभी को होगी की Phone का ब्राइटनेस जितना ज्यादा रहेगा उतनी जल्दी बैटरी खत्म होती है।इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ब्राइटनेस ज्यादा न रखे लेकिन हाँ जब आपको जरूरत हैं तो जरूर रोशनी ज्यादा रखे। वहीँ कभी कभी कुछ लोगो को बार-बार ब्राइटनेस चेंज करने में बहुत दिक्कत होती है तो उनके लिए सबसे बढ़िया उपाय यह है कि वह अपने फोन के ‘अडाप्टिव ब्राइटनेस’ फीचर का प्रयोग करें, जो अपने हिसाब से रोशनी ज्यादा और कम करती है।

कीबोर्ड की आवाज बंद करें

बहुत लोगो को Phone के कीबोर्ड में टिक टिक की आवाज पसंद होती है लेकिन आपको बता दें कि, इस आवाज के कारण Phone की बैटरी बहुत जल्दी डाउन होती है। क्योंकि जब भी आप स्क्रीन पर टाइप करते हैं और कीबोर्ड हल्का सा वाइब्रेट होता है जिसके कारण यह समस्या आती है, इस समस्या को ज्यादा होने से पहले ही आप ये सेटिंग हटा दें आवाज करने वाला, जिससे की आपकी बैटरी बच सके। और आप लम्बे समय तक अपने फोन को चला सके।

Apps को बैकग्राउंड से पूरी तरह हटाएं

यह गलती सबसे बड़ी है। अक्सर लोग ये गलती करते हैं फिर कहते हैं कि मेरे फोन की बैटरी इतनी जल्दी कैसे खत्म हो रही है, हालाकि यह इसलिए होता जब आप बार बार एक एप्लीकेशन से दूसरे एप्लीकेशन पर जाते हैं जिसके कारण दूसरा App लगातार चलता ही रहता है, और धीरे धीरे आपकी बैटरी खत्म होते जाती है। अगली बार यह बात जरूर ध्यान दीजियेगा। जिससे आपकी बैटरी लम्बे समय तक आसानी से चल सके।

स्क्रीन टाइमआउट पर दें ध्यान

क्या आपका भी फोन लम्बे समय तक स्क्रीन ऑन रहता है तो ये आपके बैटरी के लिए एक बूरी खबर हो सकती हैं क्योंकि, ऐसा रहने से बैटरी सबसे ज्यादा खत्म होती है। क्योंकि स्क्रीन ऑन का सीधा असर आपके फोन कि बैटरी पर देखने को मिलती है।इसलिए आप अपने फोन की स्क्रीन टाइमआउट को कम करे जैसे कि, 30 सेकंड, बहुत ज्यादा 1 मिनट उससे ज्यादा नहीं।

जरूरत पड़ने पर GPS और Bluetooth ऑन रखें

आपके लिए ये फीचर्स बहुत काम के होने वाले हैं।वैसे देखा जाए तो GPS और Bluetooth बहुत काम के फीचर हैं, लेकिन इन्हें हमेशा ऑन करना आपकी बैटरी के लिए हानिकारक साबित हो सकता हैं क्योंकि, लगातार ऑन आपकी बैटरी कब खत्म हो जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा। इसलिए आपको जब इसकी जरूरत हो तभी आप यूज़ करिए। अगर आपको जरूरत महसूस नहीं हो रही है तो आप बंद क्रर दें। क्योंकि इसी में समझदारी है। इसी के साथ Wi-Fi को भी तभी ऑन करें जब उसकी जरूरत हो अन्यथा ना करें।

अगर आप आगे चलकर इन सभी बातों का ध्यान देते हैं तो आपकी बैटरी की आयु पहले की अपेक्षा ज्यादा हो जाएगी। और सबसे बढ़िया बात यह है की यह सबसे करने के लिए आपको किसी और App और सेटिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब से आप थोड़ा ध्यान दीजिएगा इन सभी बातों का जिससे आपकी बैटरी लम्बे समय तक चले।

यह भी पढ़े: iPhone 15 Plus की कीमत में बड़ा धमाका, सिर्फ ₹19,000 में ले जाएं घर; Flipkart पर छप्परफाड़ डिस्काउंट

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment