Chrome चालते हैं तो आपका फोन और सिस्टम दोनों हो सकता है बर्बाद,क्योंकि सरकार की तरफ से एक गाइड लाइन जारी की गई है जिसका पालन करके आप अपने फोन और डाटा दोनों को सुरक्षित रख सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसी चेतावनी है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Chrome को लेकर एक सूचना दी गई है कि, अगर आपने Chrome को अपडेट नहीं किया है तो आपका सिस्टम और इंफॉर्मेशन सब कुछ हैक हो सकता है।
ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि Chrome का पुराना वर्जन बहुत खतरनाक था, जिससे स्कैमर को फोन और निजी जानकारी हैक करने में आसानी होती थी। इसीलिए सरकार ने यह कड़ा कदम उठाया है।
सूचना के अनुसार, इस बात की पुष्टी साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In के द्वारा दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने हाई सेवेरिटी अलर्ट जारी भी जारी कर दिया है।
जानें क्या है पूरा मामला?
Chrome को लेकर CERT-In का कहना है कि जितने भी यूजर Windows, macOS पर Chrome चला रहे हैं जैसे – 136.0.7103.113/.114 और इससे भी पहले वाले वर्जन औr वहीं दूसरी दूसरी तरफ Linux पर चल रहे chrome जैसे – 136.0.7103.113 से पहले वाले वर्जन में सुरक्षा यानी कि सिक्योरिटी से जुड़ी कई समस्या और गड़बड़ियां सामने आई है।
इसमें सबसे बड़ी खामी यह थी कि Chrome ब्राउज़र लोडर में अच्छे से लागू नहीं करता था और इसके साथ इसमें एक mojo कंपोनेंट होता है जो जानकारी यानी कि डाटा का स्थानांतरण करता था जोकि इसमें भी बहुत बड़ी गलती पाई गई थी।
इसे क्यों माना जा रहा है खतरनाक ?
जानकारी में यह भी बताया गया है कि यह उस यूजर के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है जिसने अपने Chrome को अपडेट नहीं किया है। यह इतना ख़तरनाक इसलिए है क्योंकि, इससे स्कैमर आपके फोन को हैक करके आपके गैजेट में अपना कोड आसानी से चला सकता है। जिससे आपका पूरा सिस्टम आसानी से उसके कब्जे में हो जाएगा। जिससे आप अपना सिस्टम अपने हाथ से खो बैठेंगे।
क्या क्या हो सकता हैक ?
- आपके जरूरी और निजी डेटा का खुलासा आसानी से हो सकता है।
- आपके सिस्टम को नुकसान पहुंच सकता है।
- आपके सिस्टम में वायरस, स्पायवेयर या मालवेयर इंस्टॉल किया जा सकता है।
हैक होने से पहले क्या करें ?
अच्छी बात यह है कि, गूगल इन सभी कमियों को ठीक करने के लिए नए वर्जन को ला दिया है। हालांकि इस खबर को लेकर CERT-In सबको यही चेतावनी दी है कि, सभी यूजर्स और कंपनियां अपने Chrome को तुरंत अपडेट करें।
Chrome को ऐसे करें अपडेट
- Chrome को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको Google Chrome खोलना होगा फिर आपको ऊपर राइट में Menu (तीन डॉट) दिखेगा उसपर आपको क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको Help पर जाना है उसे क्लिक करने के बाद About Google Chrome क्लिक करना है।
इतना करने के बाद Chrome खुद से ही अपडेट कर लेगा। मतलब कि नया अपडेट चेक करेगा जैसे ही उसे न्यू वर्जन मिलेगा। खुद अपने आप को अपडेट कर लेगा।
अगर आप इस खतरे से बचना चाहते हैं तो अपने फोन और सिस्टम को तुरंत अपडेट करें जिससे आपका डेटा और फोन दोनों सुरक्षित रहेगा।
यह भी पढ़े: Samsung Galaxy S24+ आधे दाम में, Samsung का धमाका Flipkart पर मिल रहा बंपर ऑफर!