क्या आप नया फोन खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा रुक जाइए क्योंकि, मार्केट में बहुत ही जल्द एक ऐसा फोन लांच होने वाला है जिसकी क्वालिटी और टेक्नोलॉजी देखकर आप हैरान होजाएंगे। क्योंकि भारत के बाजारों में OnePlus 13s बहुत ही जल्द दस्तक देने वाला है।
क्योंकि, लॉन्च डेट को लेकर मुहर लग गई है। इस फोन में आपको सारे फीचर मिलेंगे जो एक शानदार और बेहतरीन फोन में होता है। तो चलिए OnePlus 13s फोन के बारे में जानते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस OnePlus 13s को चीन के बाजारों में पेश कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर डेट तय हो गया है। सूत्रों के अनुसार, OnePlus 13s को भारतीय बाजारों में 5 जून को लॉन्च किया जाएगा।
OnePlus 13s Launch Date in India
Oneplus ने इस बात की जानकारी, X अकाउंट पर पोस्ट करके बताया कि जिस फोन का सभी को बेसब्री से इंतजार है। उसे 5 जून को लॉन्च कर दिया जाएगा। इस फ्लैगशिप फोन में आपको कई शानदार फीचर मिलने वाले हैं। जो सबका होश उड़ाने वाला है।
OnePlus 13s Specifications
OnePlus 13s फोन शानदार तो है लेकिन इसकी स्पीड भी बहुत अच्छी है। कुल मिलकर देखा जाए तो इसमें आपको सभी चीजें मिलेगी जैसे कि– स्पीड, परफॉमेंस और स्नैपड्रेगन 8 एलाइट प्रोसेसर आदि। OnePlus 13s की सबसे ख़ास बात यह है कि, इसमें कंपनी द्वारा चीप का भी प्रयोग किया गया है। साथ ही क्वालकॉम कंपनी का स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर का भी उपयोग किया गया है।
OnePlus 13s में दिया गया है वैपर चैंबर
OnePlus 13s इस फोन की अब तक की सबसे शानदार बात यह है कि, इसमें आपको फोन को पहले बहुत कूल डाउन रखने के लिए वैपर चैंबर भी दिया गया है। इस तकनीक की विशेषता यह है कि, इससे फोन स्मूद, स्पीड और कूल रहता है और शानदार चलता है।
कंपनी द्वारा OnePlus 13s की बैटरी के बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद यह लगाई जा रही है कि इसकी बैटरी काफी दमदार रहने वाली है। जो सिंगल चार्ज पर कई घंटों तक चलेगी। जैसे–24 घंटे व्हाट्सएप, और 16 घंटे तक इंस्ट्राग्राम।

इस फोन के मोटाई चौड़ाई को भी लेकर जानकारी दी गई है। OnePlus 13s की मोटाई 8.15 mm होने की संभावना है।जिससे साफ समझ आ रहा है कि ये फोन काफी स्लिम यानी कि पतला होने वाला है। इस फोन में आपको शानदार ग्रिप के लिए फोन के दोनों तरफ कर्व्ड 2.5डी ग्लास दिया जाएगा।
OnePlus 13s Price in India
रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus 13s फोन की कीमत की बात करें तो OnePlus 13r 42,999 रूपए और वहीं दूसरी तरफ अगर OnePlus 13 कि कीमत की बात करें तो 69, 999 रूपये पड़ेगी। लेकिन वहीं इस फ्लैगशिप फोन की कीमत की बात करें तो 50 हजार से लेकर 55 हजार तक पड़ सकता है।
कीमत के अनुसार यह फोन काफी शानदार होने वाला है। और OnePlus 13s कीमत के हिसाब से iPhone 16e और पिक्सल 9a को जोरदार टक्कर दे सकता है। तो इस फोन को अपने हाथ से ना जाने दे,क्योंकि इस बजट में आपको बेहद शानदार फोन मिलने वाला है।
यह भी पढ़े: सितंबर 2025 में लॉन्च होगा iPhone 17 Series!