---Advertisement---

भारत में बना iPhone अमेरिका को क्यों खटक रहा? Donald Trump ने फिर बदला बयान

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Donald Trump

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

भारत और Donald Trump की दोस्ती पूरे देश में मशहूर हैं लेकिन इस दोस्ती में फिर से खटाश देखने को मिल रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि मैं ऐसा क्यों बोल रही हूं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने भारत को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है।

जिससे तहलका मच गया है। वहीं दूसरी तरफ Donald Trump का गुस्सा Apple कंपनी पर फूटा है। जो iPhone के बनाती है। iPhone को लेकर Donald Trump का कहना है कि अगर भारत में बना iPhone अमेरिका में बेचा गया तो ट्रंप उस पर 25% का टैक्स लगा देगा। अमेरिका यह सोचता है कि अमेरिका के लोगों को वही प्रोडक्ट लेना चाहिए जो अमेरिका में बनता है।

Donald Trump ने दिया तीखा बयान

ट्रंप ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर दिया है।अपनी बात को लेकर उन्होंने यह कहा है कि, मैंने Apple के CEO से कह दिया है की अमेरिका में बिकने वाले आईफोन भारत या किसी अन्य देश में बिल्कुल नहीं बनना चाहिए बल्कि अमेरिका में ही बनना चाहिए नहीं तो एप्पल को 25% का टैक्स आगे चलकर देना पड़ेगा।

Donald Trump को क्यों आ रहा है गुस्सा

Donald Trump

आप सभी को बता दे की एप्पल कंपनी चीन की कंपनी है जो आईफोन बनती है लेकिन पिछले कुछ सालों से भारत में भी इसका मैन्युफैक्चर शुरू करने का काम किया जा रहा है और इसका फायदा भारत को मिला लेकिन यहां पर भारत को रोजगार और निवेश मिल रहा है। लेकिन ट्रंप को यह खुशी देखी नहीं जा रही है वह चाहता है कि अमेरिका में बिकने वाले सामान अमेरिका में ही बने ना कि किसी और देश में जिससे अमेरिका के लोगों को भी नौकरी मिल सके।

Donald Trump ने पहले भी जताई थी नाराजगी

आप सभी को बता दे कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ है जब ट्रंप ने एप्पल को लेकर यह बयान दिया है उसे दिन पहले भी यह बयान सामने देखने को मिला था कि ट्रंप ने किस तरह भारत में एप्पल के मैन्युफैक्चर रोकने पर दबाव डाल रहा था।

जानकारी अभी मिली है कि अगर ट्रंप कि धमकी सच हो जाती है तो आईफोन पर 25% का टैक्स लगेगा इसका मतलब है कि आईफोन की कीमत हद से ज्यादा बढ़ जाएगी और इससे कस्टमर को भी काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ेगा। जिससे सभी लोगों को नुकसान होगा।

यह भी पढ़े: गर्मी में फट सकता है आपका Laptop! बचने के लिए अभी अपनाएं ये जरूरी तरीका

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment