---Advertisement---

OPPO A5x 5G भारत में लॉन्च, 32MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ; जानें सारे फीचर्स

By Priti Yadav

Updated On:

Follow Us
OPPO A5x 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OPPO एक बार फिर अपना जलवा बिखने के लिए भारत बाजार में अपना OPPO A5x 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि, OPPO A5x 5G आपको कम दाम में मिल जाएगा। इसमें आपको वह सभी फीचर्स मिलेंगे जो एक स्मार्टफोन को दमदार बनता है। चलिए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में….

भारतीय बाजार में OPPO A5x 5G को कम कीमत के साथ भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें आपको जबरदस्त फीचर देखने को मिलेंगे। OPPO A5x 5G में आपको 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल जाएगा। बात की जाए कैमरे की तो इसमें आपको 32 MP का प्राइमरी कैमरा और 5 MP का फ्रंट यानी कि सेल्फी कैमरा मिल जाएगा। धमाकेदार फोन होने के साथ इसमें आपको 6000mAh की बैटरी मिल जाएगी। जो 45वॉट के चार्जर को सपोर्ट करता है।

OPPO A5x 5G Price

OPPO A5x 5G में आपके ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो एक कीमती फोन में होते हैं। लेकिन इस बार OPPO A5x 5G आपको कम दाम में बहुत कुछ शानदार फीचर दे रहा है। 4GB+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का मूल्य मात्र 13,999 रुपए है। यह फोन आपको कई कलर ऑप्शन के साथ मिल जाएगा। जैसे कि मिडनाइट ब्लू कलर और लेजर व्हाइट कलर।

image 174

आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह फोन Amazon, Flipkart पर 25 मई यानी कि कल से बिकने लगेगा।l लेकिन आप ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो SBI BANK, IDFC BANK, BOB, DBS BANK इत्यादि से अगर आप पेमेट करते हैं तो आपको 1000 का कैश बैक तुरंत मिलेगा। इसके साथ आपको 3 महीने की नो कॉस्ट EMI का लाभ भी मिलेगा।

OPPO A5x 5G Specifications

OPPO A5x 5G में आपको 6.67 इंच की HD+ स्क्रीन डिस्प्ले मिल जाएगा।इसमें आपको 1000 निट्स तक का ब्राइटनेस मिल जाएगा।इस फोन का प्रोसेसर काफी तगड़ा है। बात की जाए स्टोरेज की इसमें आपको 4GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.2 मिल जाएगा। आप इस फोन में 1TB तक का स्टोरेज आसानी से बढ़ा सकते हैं। साथ ही यह 15 एंड्रॉयड पर बना है।

विशेषताविवरण
डिस्प्ले6.67 इंच HD+ स्क्रीन, 1604×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 6nm
GPUARM माली-G57 MC2 @1072MHz
RAM4GB LPDDR4X + 4GB वर्चुअल RAM
स्टोरेज128GB UFS 2.2 (1TB तक माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट)
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 15 पर आधारित ColorOS 15
रियर कैमरा32MP, f/1.85 अपर्चर, LED फ्लैश
फ्रंट कैमरा5MP, f/2.2 अपर्चर
बैटरी6000mAh, 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
फिंगरप्रिंट सेंसरसाइड माउंटेड
ड्यूराबिलिटीMIL-STD-810H सर्टिफिकेशन, IP65 रेटिंग
डायमेंशन्स165.71 x 76.24 x 7.99 मिमी; वजन: 193 ग्राम
कनेक्टिविटी5G NA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS+GLONASS, USB Type-C

OPPO A5x 5G में कैमरा सेटअप के बारे में बात करें तो इसमें आपको A5x 5G के रियर में f/1.85 अपर्चर और लाइट के साथ आपको 32MP का कैमरा मिल जाएगा। जिससे आप अपने पल को आसानी से कैद कर सकते है। इस फोन में आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर आसानी से मिल जाएगा। धूल पानी से बचाव में इसको IP65 रेटिंग मिली है। इस फोन की लंबाई कि बात करें तो 165.71mm ,चौड़ाई 76.24 mm, मोटाई 7.99 mm है। बात की जाए वजन की तो यह फोन 193 ग्राम के है

यह भी पढ़े: Realme Kaha Ki Company Hai? जानिए इस तेजी से उभरती टेक ब्रांड की पूरी कहानी

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment