---Advertisement---

iQOO Neo 10 आज भारत में होगा लॉन्च: जानें लाइव स्ट्रीम देखने का तरीका, कीमत और फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
iQOO Neo 10R

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

जिस स्मार्टफोन का सबको बेसब्री से इंतजार था वो आज लॉन्च होने जा रहा है। iQOO को आज भारत के बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। जिस फोन का नाम iQOO Neo 10 है। यह एक दमदार स्मार्टफोन है जिसमें आप को सब कुछ मिल जाएगा।

जानकारी यह भी मिली है कि इस फोन का लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी अपनी ऑफिशली साइट पर दिखाएगी। इस फोन में आपको एक से बढ़कर एक फोन मिलने। iQOO Neo 10 फोन के कीमत को भी लेकर खुलासा हो गया है। इस फोन में आपको 7,000mAh की बैटरी मिलेगी।चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में विस्तार से…

iQOO Neo 10 Launch Event

iQOO Neo 10 फोन आज यानी कि 26 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। जिसका लोग काफी लंबे समय से इतजार कर रहे थे। इस फोन का लाइव इवेंट 12 बजे से शुरू हो गया है।

iQOO Neo 10 Price

iQOO Neo 10

इस फोन की कीमत कि बात करें तो यह iQOO Neo 10 फोन आपको 33 से लेकर 35 हजार के बीच में मिल जाएगा। बैंक की तरफ से यह फोन लेते हैं तो आपको यह 30 हजार तक मिल जाएगा। iQOO Neo 10 में आपको 2 कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। जोकि इनफेर्नो रेड और टाइटेनियम क्रॉम है।

iQOO Neo 10 Specifications

iQOO Neo 10 इस फोन में आपको शानदार डिस्प्ले मिल जाएगा। जोकि 1.5K रेजॉल्यूशन वाली AMOLED डिस्प्ले है। बात की जाए निट्स पीक ब्राइटनेस की तो वह 5000 है।लेकिन अभी तक डिस्प्ले साइज को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।

फीचरजानकारी
डिस्प्ले1.5K AMOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट, 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस
बैटरी7,000mAh, 120W फास्ट चार्जिंग (0-50% सिर्फ 15 मिनट में)
मोटाई8.09 मिमी (भारत का सबसे स्लिम 7000mAh बैटरी फोन)
प्रोसेसरSnapdragon 8s Gen 4 + SuperComputing Q1 चिप
रैम और स्टोरेजLPDDR5x Ultra RAM और UFS 4.1 स्टोरेज
रियर कैमरा50MP Sony IMX882 (OIS) + 8MP अल्ट्रा वाइड
फ्रंट कैमरा32MP सेल्फी कैमरा
रंग विकल्पइनफेर्नो रेड और टाइटेनियम क्रोम
कीमत (संभावित)₹33,000 – ₹35,000 (बैंक ऑफर के बाद ₹30,000 तक पड़ सकता है)


iQOO Neo 10 में आपको 7000mAh की शानदार बैटरी मिलेगी।जोकि 120वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी नेiQOO Neo 10 को लेकर यह कहा है कि यह फोन 15 मिनट में 50% बैटरी को चार्ज कर देगी।

iQOO Neo 10 कैमरा

iQOO Neo 10 फोन में आपको दमदार कैमरा मिल जायेगा। इसमें आपको OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX882 प्राइमरी कैमरा और दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिलेगा। जिसकी सहायता से आप शानदार फोटो कर वीडियो ले सकते हैं।

बात की जाए फ्रंट कैमरा की तो इसमें आपको 32 MP का शानदार कैमरा मिलेगा। जैसे आप वीडियो कॉलिन ओर सेल्फी अच्छे से ले सकते है। इस फोन में आपको तगड़ा प्रोसेसर मिलेगा जो स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 हैं। इस फोन में आपको LPDDR5x Ultra RAM और UFS 4.1 स्टोरेज आसानी से मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3: Carl Pei के हाथों दिखा पहला लुक, लॉन्च होगा सबसे महंगा Nothing फ्लैगशिप

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment