---Advertisement---

Honor Tablet 10 लॉन्च: 12GB रैम, 10100mAh बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Honor Tablet 10

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Honor बाजार में अपनी छाप छोड़ने के लिए एक और नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम Honor Tablet 10 है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की शानदार टैबलेट को चीन ने अभी अपने ही मार्केट में लॉन्च किया है। लेकिन जानकारी अभी मिली है कि इससे पहले यह मलेशिया के बाजार में इसे लॉन्च कर दिया है।

Honor Tablet 10 में आपको दमदार बैटरी बैकअप मिलेगा। जो कि 10,100mAh बैटरी है। इस टैबलेट को लेकर कंपनी ने बताया है कि इसमें आपको AI लर्निंग टूल्स भी दिए जाएंगे। जिससे आप किसी भी काम को आसानी से कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं शानदार टैबलेट की कीमत और फीचर्स के बारे में…

Honor Tablet 10 price

फीचरविवरण
प्रोसेसरजानकारी उपलब्ध नहीं (यदि हो तो अपडेट किया जा सकता है)
RAM & Storage– 8GB + 128GB (₹15,000 लगभग)
– 12GB + 512GB (₹23,000 लगभग)
बैटरी10100mAh
फास्ट चार्जिंग66W
कलर ऑप्शनSunrise Impression, Sky Blue, Rock Gray
प्री-ऑर्डरशुरू हो चुके हैं
सेल शुरू31 मई से (कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर)
कीमत (युआन में)– 1274 युआन (8GB+128GB)
– 1954 युआन (12GB+512GB)

Honor Tablet 10 टैबलेट को कंपनी ने 8GB+128GB वेरिएंट के साथ लांच किया गया है जिसकी कीमत 1274 युआन है बात की जाए भारतीय बाजारों में इसकी कीमत की तो यह आपको लगभग 15000 रुपए का पड़ेगा। लेकिन अगर आप दूसरा वेरिएंट का टैबलेट लेते हैं जो 12GB + 512GB स्टोरेज वाला है उसकी कीमत 1954 युआन है लगभग 23000 रुपए का होगा।

Honor Tablet 10

इस टैबलेट के कलर वेरिएंट के बारे में बात करें तो इसमें आपको कई शानदार कलर मिलने वाले हैं जो Sunrise Impression, Sky Blue, और Rock Gray है। खास बात यह है कि टैबलेट के लिए फ्री ऑर्डर्स आने शुरू हो चुके हैं इसलिए सेल कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर 31 मई यानी आज से शुरू हो गई है।

Honor Tablet 10 Specifications

फीचरविवरण
डिस्प्ले12.1 इंच 2.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 249 PPI, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसरSnapdragon 7 Gen 3 चिपसेट
RAM12GB Turbo RAM
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 (MagicOS 9.0 स्किन के साथ)
आई-कम्फर्ट फीचरTÜV Rheinland सर्टिफिकेशन
कैमराफ्रंट: 8MP | रियर: 8MP
बैटरी10,100mAh
चार्जिंग66W फास्ट चार्जिंग
कनेक्टिविटीWiFi 6, Bluetooth 5.3
AI फीचर्सट्रांस्क्रिप्शन, रियल टाइम वॉयस-टू-टेक्स्ट, मल्टीलिंगुअल ट्रांसलेशन, नोट समराइजेशन, हैंडराइटिंग रिकग्निशन
डाइमेंशन277.07 x 179.28 x 6.29 mm
वजन525 ग्राम

Honor Pad 10 शानदार टैबलेट में आपको एक बड़ी स्क्रीन मिल जाएगी। जो कि 12.1 इंच है।इसके साथ ही इसमें आपको 2.5K का रिजॉल्यूशन मिल जाएगा। और इसके साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट भी आपको मिल जाएगा। बात की जाए टैबलेट की डेंसिटी की तो वह आपको 249 PPI का पिक्सल मिल जाएगा। इसके साथ ही इसमें आपको 500 निट्स का ब्राइटनेस मिल जाएगा। साथ ही इस डिवाइस में आपको एक जबरदस्त और शानदार प्रोसेसर मिल जाएगा।

जोकि Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट है। इस टैब में आपको 12GB TURBO RAM मिल जाएगा। एस्टेब्लिश को एंड्रॉयड 15 के आधार पर बनाया गया है। इसमें आपको MagicOS 9.0 स्क्रीन मिल जाएगी। आपकी सुरक्षा को ध्यान रखते हुए इसमें आई कंफर्ट के लिए TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन भी दिया गया है।

शानदार Honor Tablet 10 में आपको दोनों तरफ से 8MP का एक शानदार कैमरा मिल जाएगा। इसके साथ एक बड़ी बैटरी भी दी गई है। जो कि 10,100mAh है। जो कि 66 वॉट चार्जिंग को आसानी से सपोर्ट करता है। इसमें आपको वह सभी फीचर्स मिल जाएंगे तो एक शानदार और कीमती टैबलेट में होता है जैसे कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाईफाई, AI पावर टूल इत्यादि। देखा जाए तो यह टैबलेट बेहद शानदार है।

यह भी पढ़े: Honor Watch 5 Ultra: मलेशिया में लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और उपलब्धता

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment