---Advertisement---

Oppo Reno 12 Pro पर ₹12,200 की छूट, 12GB RAM और 50MP कैमरे के साथ सुपर डील

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
oppo reno 12 pro

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Oppo ने बीते साल पहले एक शानदार सा फोन लॉन्च किया था जिसका नाम Oppo Reno 12 Pro था। यह एक शानदार फोन है। खास बात यह है कि oppo के इस फोन पर बेहतरीन ऑफर चल रहा है। जिससे आप इस धमाकेदार फोन को कम कीमत के साथ खरीद पाएंगे।

Oppo के इस फोन में आपको एक जबरदस्त कैमरा भी मिल जाएगा। जिससे आप अपने हर एक पल को फोन में कैप्चर कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं Oppo Reno 12 Pro फोन के बारे में…

Oppo Reno 12 Pro Price

Oppo Reno 12 Pro बेहद शानदार फोन है। अगर आप 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन को लेते हैं तो इसकी कीमत आपको मात्र 29,799 रुपये पड़ेगी। जबकि इस फोन को बीते साल लॉन्च किया गया था तब इस स्मार्टफोन की कीमत 40,999 रुपए थी। लेकिन अगर आप इस फोन को One card क्रेडिट कार्ड से लेते हैं तो इस फोन पर आपको ₹1000 का डिस्काउंट मिलेगा जिससे फोन की कीमत 28,799 हो जाएगी।

वेरिएंट12GB RAM + 512GB स्टोरेज
लॉन्च प्राइस (जुलाई 2024)₹40,999
करंट लिस्टिंग प्राइस₹29,799
बैंक ऑफरOneCard क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर ₹1,000 की छूट
इफेक्टिव प्राइस (बैंक ऑफर के बाद)₹28,799
एक्सचेंज ऑफर₹28,000 तक की एक्सचेंज वैल्यू (डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर)
कुल छूट₹12,200 तक की बचत (लॉन्च प्राइस की तुलना में)

इससे भी तगड़ा offer आपको एक्सचेंज पर मिलेगा अगर आप किसी फोन को एक्सचेंज करते हैं तो आप अपना 28000 रुपए बचा सकते हैं जी हां लेकिन एक्सचेंज ऑफर आपके फोन के क्वालिटी और मॉडल पर निर्भर करता है। जिससे फोन लॉन्च कीमत से लगभग 12,200 सस्ता मिल जाएगा।

Oppo Reno 12 Pro

Oppo Reno 12 Pro Specifications

Oppo Reno 12 Pro में फोन में आपको एक दमदार डिस्प्ले मिल जाएगा जोकि 6.7 इंच की फुलएचडी+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले है। इस फोन की खास बात यह है कि इसमें आपको, रेजोल्यूशन 2,412 x 1,080 पिक्सल मिलेगा।इसमें रिफ्रेश रेट 120Hz है बात की जाए पीक ब्राइटनेस की तो वह 1,200 निट्स है। फोन को सुरक्षित रखने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.7-इंच FHD+ कर्व्ड OLED, 2412 x 1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स ब्राइटनेस
प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass Victus 2
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300 Energy
RAM12GB
स्टोरेज512GB (माइक्रोSD कार्ड से एक्सपेंडेबल)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 बेस्ड ColorOS 14.1
रियर कैमरा सेटअप50MP प्राइमरी + 8MP अल्ट्रा-वाइड + 50MP टेलीफोटो
फ्रंट कैमरा50MP सेल्फी कैमरा
बैटरी5,000mAh
चार्जिंग80W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग
कनेक्टिविटी5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS, Glonass, Galileo, QZSS, USB Type-C

जो विक्टस 2 प्रोटेक्शन है। इस फोन में आपको एक तगड़ा प्रोसेसर मिल जाएगा जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी है। इस स्मार्टफोन में 12GB रैम और 512 का स्टोरेज मिल जाएगा। इस स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड से आसानी से बढ़ा सकते हैं और यह फोन एंड्रॉयड 14 के आधार पर बना है जो ColorOS 14.1 के आधार पर काम करता है।

Oppo Reno 12 Pro कैमरा सेटअप

Oppo Reno 12 Pro फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको 50 MP का प्राइमरी कैमरा और बात की जाए अल्ट्रा व्हाइट कैमरा की तो वह आपको 8 MP का मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ आपको टेलिफोटो कैमरा 50 MP का मिलेगा जिससे कि आप एक शानदार फोटो अपने फोन में कैद कर सकते हैं।

बात की जाए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरे की तो इसमें आपको 50 MP का पिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। Reno 12 Pro में आपको एक बड़ी बैटरी मिल जाएगी जो 5000 mAh की है। जो 80वॉट वायर्ड सुपर VOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें आपको कई सारे कनेक्टिव फीचर्स मिल जाएंगे। जैसे WIFI, ब्ल्यूटूथ, GPS, ग्लोनास इत्यादि। देखा जाए तो इतने कम बजट में इतना शानदार फोन कहीं नहीं मिलता। तो आप इस ऑफर का लाभ जरूर उठाएं।

यह भी पढ़े: Honor Tablet 10 लॉन्च: 12GB रैम, 10100mAh बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment