Apple ने एक बार फिर अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2025) के लिए कमर कस ली हैं। इस इवेंट के दौरान पूरी दुनिया को बहुत से सरप्राइस मिलने वाले हैं। जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह WWDC 2025 इवेंट 9 जून भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा।
इस बार सभी लोगों ने यह उम्मीद लगाई है कि इस बार एप्पल अपने सॉफ्टवेयर के साथ कुछ और नए हार्डवेयर डिजाइन लाने वाला है। इस दिन का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब ये सब्र बहुत जल्द ख़त्म होने वाला है क्योंकि, इस इवेंट में कुछ ही घंटे बचे हैं।
WWDC 2025 होने वाला है ख़ास
iPhone वाले यूजर्स के लिए यह सबसे बड़ी न्यूज़ हो सकती है। क्योंकि इस WWDC 2025 इवेंट में IOS 26 को पहली बार सबके सामने दिखाया जाएगा। इसके साथ नए ऑपरेटिंग सिस्टम डिजाइन में भी जबरदस्त बदलाव देखा जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि यह पूरा लुक Apple Vision Pro जैसा हो सकता है। मतलब कि ज्यादा Transparency, गोल किनारा और पहले से ज्यादा मॉर्डन।

इसके साथ ही आपको मैसेज ऐप में भी कुछ बेहतरीन फीचर्स मिल जाएंगे जिससे कि आप अपनी बातचीत को और भी आसान कर पाएंगे। इस नए फीचर्स में पोल बनाना या चैट बैकग्राउंड बदलना शामिल है। इस WWDC 2025 इवेंट में एक गेम्स ऐप भी सामने आ सकता है।जिससे लोग का एक्सपीरियंस और भी शानदार हो जाएगा।
iPhone 17 Air होगा सबसे पतला
iPhone 17 सीरीज़ को लेकर लोगों के मन में काफी एक्साइटमेंट है। वहीं दूसरी ओर ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इसे सितंबर में लॉन्च कर दिया जाएगा। लेकिन इस WWDC 2025 इवेंट में IPHONE 17 Air को दुनिया के सामने दिखाया जाएगा। सुनने में ऐसा मिला है कि इस फोन की मोटाई केवल 5.5mm है और वजन 146 ग्राम जो इसे और भी पॉकेट फ्रेंडली बनाता है।
मज़ेदार बात यह है कि इस बार Apple वायरलेस की ओर फोकस कर सकता है। मतलब यह है कि शायद अब iphone में कोई चार्जिंग पोर्ट या फिजिकल कनेक्शन नहीं होगा। सबसे बड़ी जानकारी यह है कि इस बार कैमरा सेटअप भी काफी हल्का रखा गया है । अब आपको बैंक में 48MP और फ्रंट में 24 MP मिलेगा।
AirPods होंगे सभी फीचर से लैस
WWDC 2025 इवेंट में Apple अपने AirPods को भी पहले से ज्यादा अपडेट कर सकता है। मतलब अब इसमें आपको नई टेक्नोलॉजी मिलेगी। जैसे यूजर AirPods को लगा कर सो गया तो म्यूजिक अपने आप रुक जाएगा इसके अलावा हेड मूवमेंट से म्यूजिक कंट्रोल करने जैसे फीचर्स भी आपको मिल जाएंगे।
सबसे खास बात यह है कि अभी AirPods से आप अपने आईफोन और आईपैड की कैमरे को आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे। इसके साथ ही बातचीत का रियल टाइम ट्रांसलेशन करने का फीचर भी आपको मिल जाएग। जिससे बात चित के दौरान कोई भी समस्या नहीं आएगी।
AI मारेगी जबरदस्त एंट्री
Apple अब अपने सारे प्रोडक्ट में AI के शानदार फीचर्स को और बेहतरीन तरह से जोड़ने की कोशिश कर रहा है। iOS 26 में AI के बेस्ट बैटरी मैंजमेट भी आ जाएगा। जो उपभोक्ता के अनुसार बैटरी का प्रयोग करेगा। Apple के health ऐप में एक वर्चुअल कोच भी जोड़ा जाएगा। जो AI की सहायता से आपको गाइडेंस देगा। खास बात यह है कि Apple अपने होम डिवाइस में M5 चिप को भी लॉन्च करेगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार Apple कुछ नया जरूर करने वाला है।
यह भी पढ़े: Mobile Phones Under 20000: अगर आपको भी चाहिए 20,000 में सबसे दमदार फोन, तो यहां जानें कौन है नंबर 1?











