---Advertisement---

Motorola Edge 60: भारत में लॉन्च हुआ 12GB रैम वाला 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 5500mAh बैटरी का दम

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Motorola Edge 60 Neo

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Motorola Edge 60 5G फोन को भारत के बाजारों में लॉन्च कर दिया गया है। सूत्रों से पता चला है कि, इस फोन को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन Motorola Edge 50 का अपग्रेड वर्जन है। वही इस फोन में कंपनी ने 5500mAh की दमदार बैटरी दी है जबकि फोन का कैमरा 50 मेगापिक्सल और 12 GB रैम और तगड़े फीचर्स के साथ तैयार किया गया है।

Motorola Edge 60 की कीमत

मोटोरोला का यह Motorola Edge 60 फोन शानदार है। इस फोन को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत मात्र 25,999 रूपये है। इसी के साथ यह मार्केट में दो रंगों में उपलब्ध है। जोकि गिब्राल्टर सी और पेनाटोन शैमरॉक है।

फीचरडिटेल्स
रैम और स्टोरेज12GB रैम + 256GB स्टोरेज
कीमत₹25,999
कलर ऑप्शनगिब्राल्टर सी (Gibraltar Sea), पेनाटोन शैमरॉक (Pantone Shamrock)
सेल डेट17 जून, दोपहर 12 बजे
सेल प्लेटफॉर्म्सFlipkart, Motorola ई-स्टोर, Reliance Digital
डिस्काउंट ऑफरपहली सेल में ₹1,000 की छूट

अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको 17 जून तक का इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि, इसकी पहली सेल 17 जून दोपहर 12:00 से शुरू होगी। लेकिन अगर आप इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदना चाहते हैं तो आप फ्लिपकार्ट के साथ मोटरोला ई स्टोर और रिलायंस डिजिटल स्टोर से आसानी से खरीद सकते हैं। मोटोरोला अपने दर्शकों को खुश करने के लिए पहले सेल में ₹1000 तक का डिस्काउंट दे रही है।

Motorola Edge 60

Motorola Edge 60 के फीचर्स

Motorola Edge 60 फोन को जबरदस्त फीचर्स के साथ तैयार किया गया है और इस फोन का परफॉर्मेंस भी बहुत दमदार है। इस फोन में आपको 6.67 इंच का pOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। इस फोन में आपको क्वॉड कर्व्ड डिसप्ले देखने को मिलेगा।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले साइज6.67 इंच 1.5K pOLED डिस्प्ले
डिस्प्ले डिजाइनक्वॉड कर्व्ड, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
रिफ्रेश रेट120Hz हाई रिफ्रेश रेट
पीक ब्राइटनेस4,500 निट्स तक
टच टेक्नोलॉजीस्मार्ट वाटर टच 3.0
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7400
रैम12GB फिजिकल + 12GB वर्चुअल
इंटरनल स्टोरेज256GB
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15
OS अपडेट सपोर्ट3 साल तक मेजर OS अपडेट

इसके साथ ही यूजर्स की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए आपको इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाएगा। इस फोन में आपको 120 Hz का हाई रिफ्रेश रेट का फीचर्स मिल जाएगा। जबकि 4,500 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस मिल सकता है। इस फोन की स्क्रीन स्मार्ट वॉटर टच 3.0 टेक्नोलॉजी पर काम आसानी से कर सकती है।

Motorola अपने इस फोन में तगड़ा प्रोसेसर भी दिया है। जो MediaTek Dimensity 7400 हैं। इस फोन की खास बात यह है कि इसमें 12GB रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिल जाएगा। मोटोरोला इस फोन को एंड्रॉयड 15 के आधार पर बनाया है और कंपनी ने 3 साल तक मेजर ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट देने का वादा कर रही है।कुल मिलाकर देखा जाए यह फोन काफी शानदार है जिसमे आपको एक से बढ़कर एक फीचर मिलेगा जो इस फोन को और भी बेहतरीन बनता है।

Motorola Edge 60 कैमरा

कैमरा टाइपस्पेसिफिकेशन
रियर कैमरा सेटअपट्रिपल कैमरा
प्राइमरी कैमरा50MP OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन)
अल्ट्रा वाइड कैमरा50MP
टेलीफोटो कैमरा10MP
फ्रंट कैमरा (सेल्फी)50MP

Motorola Edge 60 फोन में आपको ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिल जाएगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का आपको मेन कैमरा दिया जाएगा इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा बात की जाए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरे की तो आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। जिससे कि आप शानदार फोटो और वीडियो आसानी से ले और बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Asus ROG Ally X और Xbox Ally X: भारत में गेमिंग का नया क्रांतिकारी अनुभव

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment