---Advertisement---

Infinix GT 30 Pro 5G+ की बिक्री शुरू, ₹7000 की छूट के साथ जानें फीचर्स ?

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Infinix GT 30 5G+

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

क्या आप किसी ऐसे फोन की खोज में जिसमें आप अपनी गेमिंग को एंजॉय कर सके। तो ख़बर को पूरा पढ़े। क्योंकि, Infinix GT 30 Pro आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं। इस फोन में आपको सभी ऑप्शन मिलेंगे जो इस फोन को और भी शानदार बनाता है। खास बात यह है कि इस फोन को गेमर के लिए ही बनाया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Infinix GT 30 Pro की आज से पहली सेल शुरू हो चुकी है। इस दौरान इस फोन पर भारी छूट मिल रही है। जिससे आप इस फोन को कम कीमत के साथ अपने घर आसानी से ले जा सकते हैं। चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत और ऑफर के बारे में…

Infinix GT 30 Pro कीमत

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Infinix GT 30 Pro की सेल आज से यानी 12 जून 2025 दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। इस फोन के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत आपको अलग-अलग देखने को मिलेगी। अगर आप 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को खरीदते हैं।

वेरिएंटअसल कीमतडिस्काउंटडिस्काउंट के बाद कीमतसेल स्टार्ट डेट
8GB RAM + 256GB स्टोरेज₹31,999₹7,000₹24,99912 जून, दोपहर 12 बजे
12GB RAM + 256GB स्टोरेज₹34,999₹8,000₹26,99912 जून, दोपहर 12 बजे
Infinix GT 30 Pro

तो इस फोन की कीमत आपको मात्र 24,999 रुपए पड़ेगी। जबकि आप 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले फोन को खरीदते हैं तो इसकी कीमत आपको 26,999 पड़ेगी। खास बात यह है कि यह वेरिएंट असल कीमत से 8000 रुपए सस्ता मिल रहा है। वहीं बात की जाए 8GB वेरिएंट तो वह आपको 8,000 रुपए सस्ता पड़ेगा।

Infinix GT 30 Pro Specifications

Infinix GT 30 Pro 5G+ स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिल जाएगा। जबकि रिजॉल्यूशन 1.5K देखने को मिलेगा। इस फोन की पीक ब्राइटनेस आपको 4,500 निट्स मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ यह फोन 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट स्क्रीन के साथ मौजूद है। इस फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 अल्टीमेट चिपसेट के साथ तैयार किया गया है।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले
रिजॉल्यूशन1.5K
पीक ब्राइटनेस4500 निट्स
रिफ्रेश रेट144Hz
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8300 Ultimate (दुनिया में पहली बार)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 (बॉक्स से बाहर)
OS और सिक्योरिटी सपोर्ट2 Android OS अपग्रेड + 3 साल तक सिक्योरिटी पैच
गेमिंग फीचर्सAI VC कूलिंग सिस्टम, GT Shoulder, 520Hz टच रिस्पॉन्स, XBoost गेम इंजन

मज़ेदार बात यह है कि इस प्रोफेसर का फोन दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह काफी तगड़ा है। इस फोन को एंड्रॉयड 15 के आधार पर बनाया गया है जिसमें यह वादा किया गया है कि इसमें 3 साल का सिक्योरिटी पैच अपडेट और 2 OS अपग्रेड के साथ मिलेगा।

देखा जाए तो यह फोन पूर्ण रूप से गेमर की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। क्योंकि, इस फोन में XBoost गेमिंग इंजन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Infinix GT 30 Pro Camera & Battery

इस फोन में आपको बेहतरीन कैमरा और शानदार बैटरी बैकअप भी मिलने वाला है। जिससे आप लंबे समय तक अपने फोन को आसानी से चला सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस फोन में 5500mAh की बैटरी मिल जाएगी। बड़ी बैटरी देने का कारण सिर्फ यही है कि गेम खेलने वाले यूजर्स लंबे समय तक इस फोन का प्रयोग कर पाए।

कैटेगरीविवरण
रियर कैमरा (प्राइमरी)108MP मेन कैमरा
रियर कैमरा (सेकेंडरी)8MP सेकेंडरी सेंसर
फ्रंट कैमरा13MP सेल्फी कैमरा
बैटरी कैपेसिटी5500mAh
चार्जिंग सपोर्ट45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग
बैटरी हाइलाइटलंबी बैटरी लाइफ, गेमिंग और वीडियो यूज के लिए उपयुक्त

इसमें आपको 45 वॉट का फास्ट चार्जिंग भी मिल जाएगा और यह फोन ड्यूल कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिल जाएगा और वहीं 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। बात की जाए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरे की तो आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। जिससे आप शानदार फोटो और वीडियो बना और ले सकते हैं।

यह भी पढ़े: Asus ROG Ally X और Xbox Ally X: भारत में गेमिंग का नया क्रांतिकारी अनुभव

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment