---Advertisement---

Poco X7 Pro 5G: 6550mAh बैटरी और 20MP सेल्फी कैमरा वाले फोन पर जबरदस्त छूट, अभी खरीदें!

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Poco M7 Plus 5G

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Poco स्मार्टफोन की ऐसी कंपनी है जो कम कीमत में बेहतरीन फोन लॉन्च करती है। खास बात यह है कि 2025 जनवरी में लॉन्च हुए Poco X7 Pro 5G स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट चल रहा है। जिससे आप इस फोन को और भी कम कीमत में अपना बना सकते है।

लेकिन, कंपनी अपने यूजर्स को खुश करने के लिए बैंक ऑफर भी दे रही है। इसी के साथ भारी बजट के लिए आप इस फोन को filpkart से खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं Poco X7 Pro 5G फीचर्स और ऑफर के बारे में…

Poco X7 Pro 5G Discount & Offers

विवरणजानकारी
लॉन्च कीमत (जनवरी 2025)₹26,999
वर्तमान कीमत (Flipkart)₹23,999
डिस्काउंट (लॉन्च से तुलना में)₹3,750 सस्ता
बैंक ऑफरएक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट डेबिट कार्ड से भुगतान पर 5% (अधिकतम ₹750) की छूट
बैंक ऑफर के बाद कीमत₹23,249
एक्सचेंज ऑफरअधिकतम ₹18,400 की बचत संभव
एक्सचेंज ऑफर की शर्तेंपुराने फोन की स्थिति और मॉडल पर निर्भर

अगर आप Poco X7 Pro 5G फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो आपको एक नहीं कई ऑफर मिलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अगर आप 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदते हैं filpkart से तो इसकी कीमत आपको 23,999 रुपए पड़ेगी। जबकि इस फोन को जनवरी में ही लॉन्च किया गया था। तब इसकी कीमत 26,999 रूपए थी।

Poco X7 Pro 5G

खास बात यह है कि अगर Poco X7 Pro 5G फोन का भुगतान एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट डेबिट कार्ड से करते हैं तो आपको 5% यानी कि (750rs) की बजट होगी। जिसके बाद इस फोन की कीमत 23,249 रुपए हो जाएगी। कंपनी एक्सचेंज ऑफर पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है।

अगर आप अपने किसी भी फोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 18,400 रुपए की बजट होगी। लेकिन ये ऑफर आपके फोन की वर्तमान स्थिति और मॉडल पर निर्भर करेगा। देखा जाए तक यह कीमत लॉन्च के मूल्य से 3,750 रुपए सस्ता है।

Poco X7 Pro 5G Specifications

Poco X7 Pro 5G फोन में आपको 6.67 इंच की स्क्रीन मिल जाएगी। जो AMOLED डिस्प्ले है, जबकि इसका रेजोल्यूशन 2712 x 1220 पिक्सल है। वहीं बात की जाए रिफ्रेश रेट की तो 120Hz मिल जाएगा। इसी के साथ सैंपलिंग रेट भी 240Hz है और 3,200 निट्स आपको पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगा। यह फोन तगड़ा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ तैयार किया गया है।

फ़ीचरविवरण
डिस्प्ले6.67 इंच AMOLED
रेज़ोल्यूशन2712 x 1220 पिक्सल
रिफ्रेश रेट120Hz
टच सैंपलिंग रेट240Hz
पीक ब्राइटनेस3,200 निट्स
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8400 Ultra
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 बेस्ड HyperOS 2.0
डस्ट/वॉटर रेजिस्टेंसIP66 + IP68 + IP69
डिस्प्ले सेफ्टीTÜV Rheinland Low Blue Light + Flicker-Free
रियर कैमरा50MP (OIS+EIS) प्राइमरी + 8MP अल्ट्रावाइड
फ्रंट कैमरा20MP
कनेक्टिविटी5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS, NFC, USB Type-C, OTG
बैटरी6,550mAh
फास्ट चार्जिंग90W HyperCharge

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है जो HyperOS 2.0 पर काम करता है। इस फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP66+IP68+IP69 की रेटिंग मिली हुई है। इसके साथ इसमें TÜV Rheinland Low Blue Light और Flicker-Free सर्टिफाइड भी दिया गया है।

Poco X7 Pro 5G में आपको एक शानदार कैमरा सेटअप मिल जाएगा। इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाएगा। बात कीजिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरे की तो 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। जिससे आप अपने सभी पल को इस कैमरे में कैद कर पाएंगे। इस फोन में आपको कनेक्टिविटी के सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे 5G वाई-फाई ब्लूटूथ, gps, usb,otg इत्यादि। इस फोन में आपको 6,550mAh की बैटरी मिल जाएगी जो 90 वॉट फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़े: AI की तगड़ी रफ्तार, 2027 तक भारत बनेगा 17 अरब डॉलर का बाज़ार

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment