---Advertisement---

Fairphone 6 के स्पेसिफिकेशंस लीक: यूजर्स खुद बदल पाएंगे डिस्प्ले और कैमरा!

By Priti Yadav

Updated On:

Follow Us
fairphone 6

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Fairphone अपने एक शानदार फोन पर काम कर रहा है जिसका नाम Fairphone 6 है। यह एक दम शानदार फोन है। इसमें आपको एक से एक बेहतरी फीचर देखने को मिलेंगे। इसी के साथ एक रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि इस फोन को बहुत जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

वहीं WinFuture ने इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारें में जानकारी साझा कर दी है। इस लीक में यह भी बताया गया है की Fairphone 6 एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन होगा। चलिए जानते है। इस फोन के बारे में…

Fairphone 6 Price (Expected)

Fairphone 6 फोन की कीमत के बारे में बात करें तो रिपोर्ट में यह जानकारी मिली है कि यह फोन 549 यूरो यानी 54,391 का होगा। बता दे किया फोन 25 जून यूरोप में लॉन्च किया जाएगा।

फीचरविवरण
लॉन्च डेट25 जून 2025 (केवल यूरोप में)
कीमत549 यूरो (लगभग ₹54,351)
उपलब्धतासबसे पहले चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में
कलर वेरिएंट्सहॉरिजन ब्लैक, क्लाउड व्हाइट, फॉरेस्ट ग्रीन
स्पेशल फीचरमॉड्यूलर डिजाइन – यूजर्स खुद डिस्प्ले और कैमरा बदल सकेंगे

लीक में यह भी पता चला है कि यह फोन हॉरिजन ब्लैक, क्लाउड व्हाइट और फॉरेस्ट ग्रीन में मौजूद होगा। इस फोन को लेकर अभी कहा जा रहा है कि यह फोन चुनिंदा यूरोपीय मार्केट में अभी लॉन्च किया जाएगा।

Fairphone 6

Fairphone 6 Specifications (Expected)

रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार, Fairphone 6 में आपको 6.31 इंच का डिसप्ले मिल जाएगा। जो P-OLED LTPO डिस्प्ले है। इस फोन का रेजोल्यूशन 2484 x 1116 पिक्सल हो सकता है। बात की जाए रिफ्रेश रेट की तो 1Hz से 120Hz तक मिल जाएगा। इस फोन में आपको 7i गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है।

जो नियर-स्टॉक UI पर काम कर सकता हैं। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट मिल सकता है। इसी के साथ इस फोन में 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। इस स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। एयरफोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है। जिसमें 4,415mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।

फीचरविवरण
डिस्प्ले साइज6.31 इंच P-OLED LTPO
रेजोल्यूशन2484 x 1116 पिक्सल
रिफ्रेश रेट1Hz से 120Hz अडैप्टिव
पिक्सल डेनसिटी432ppi
प्रोटेक्शनगोरिल्ला ग्लास 7i
ओएस / यूआईएंड्रॉयड 15 पर आधारित नियर-स्टॉक UI
चिपसेटक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3
रैम8GB
स्टोरेज256GB (माइक्रोएसडी से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है)
बैटरी4415mAh
चार्जिंग33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
रियर कैमरा (प्राइमरी)50MP, f/1.56 अपर्चर
अल्ट्रा वाइड कैमरा13MP, 120° फील्ड ऑफ व्यू
फ्रंट कैमरा32MP, f/2.0 अपर्चर
डिज़ाइनमॉड्यूलर – यूजर खुद बदल सकते हैं डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी आदि
बदल सकने वाले पार्ट्सटॉप इंटरनल कवर, डिस्प्ले, फ्रंट/रियर कैमरा, बैटरी, ईयरपीस, USB-C
कनेक्टिविटी5G, 4G, USB टाइप-C, Bluetooth 5.4, Wi-Fi 6E
डाइमेंशन (लंबाई x चौड़ाई x मोटाई)164mm x 75mm x 8mm

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइट कैमरा मिल सकता है। बात की जाए वीडियो कॉलिंग और सेल्फी कैमरा की तो आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा।

Fairphone 6 में आपको मॉड्यूल डिजाइन देखने को मिलेगा। जिससे आप आसानी से यूजर टॉप इंटरनल कवर,डिस्प्ले फ्रंट कैमरा, बैटरी इत्यादि सब अपने आप बदल सकेंगे। इस फोन में आपको कनेक्टिविटी के सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जैसे यूसीबी टाइप कनेक्टिविटी ऑप्शन, ब्लूटूथ, वाई-फाई,5G –4H इत्यादि।

फोन के डाइमेंशन की बात करें तो इसमें आपको 164mm की लंबाई और 75 mm की चौड़ाई इसी के साथ 8mm की मोटाई मिल जाएगी।

यह भी पढ़े: Slow Internet स्पीड को बढ़ाये, अपने फ़ोन में करे यह उपाय

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment