Samsung एक बार फिर दर्शकों को हैरान करने के लिए तीन बार मुड़ने वाले फोल्डेबल फोन को लेकर तैयारी कर ली है। वहीं दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस फोन का प्रोटोटाइप कई बार दिखा चुकी है। वहीं इस बार इस फोन को लेकर कई डिटेल सामने आई हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, Samsung ने इससे पहले चीनी कंपनी Huawei में अपना ट्रिपल फोल्ड फोन लॉन्च कर दिया है। देखा जाए तो कई कंपनी जैसे कि Oppo और Xiaomi ट्रिपल फोल्डेबल फोन पर काम कर रही हैं।
Samsung का कैसा है ट्रिपल फोल्डेबल फोन?
बता दें कि, टिप्स्टर Panda FlashPro ने सोशल मीडिया हैंडल X पर Samsung फोल्डेबल फोन की डिटेल पोस्ट की है। वहीं उम्मीद यह भी लगाई जा रही है कि,शायद यह फोन टाइटैनियम और एल्युमीनियम अलॉय का फ्रेम और चेसिस में मिल सकता है। वहीं इसे मजबूत और ड्यरेबल बनाने के लिए मेटल फ्रेम का प्रयोग कर रही है जिससे फोन मुड़े ना।

कैसा है प्रोसेसर?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Samsung के शानदार फोन में तगड़ा प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। जो कि Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोससर है। यह प्रोसेसर आपको Galaxy S25 सीरीज में देखने को मिल जाएगा। जानकारी मिली है कि, यह फोन 16GB रैम और 1 TB तक का स्टोरेज सपोर्ट करेगा।
इसमें आपको सभी शानदार फीचर्स मिल जाएंगे। जैसे AI,मल्टी टास्किंग गेम इत्यादि। लेकिन यह फोन आपके अंदर डिस्प्ले कैमरे के साथ नहीं देखने को मिलेगा।
कब किया जाएगा लॉन्च?
Samsung के ट्रिपल फोल्डेबल फोन में आपको कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसी के साथ आपको सेल्फी के लिए 12MP का पंच होल कैमरा मिल सकता है। वहीं फोन के बैक में आपको ट्रिपल कैमरा का सेटअप भी मिल जाएगा। फिलहाल फोन के डिस्प्ले और बैटरी इत्यादि के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन फोन की बैटरी कार्बन-सिलिकॉन सॉलिड स्टेट के साथ मिल सकती है। खबरों के अनुसार इसे आने वाले साल 2026 में लॉन्च किया जा सकता है।
आपको बता दें कि, Samsung अपने फोन Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 फोल्डेबल फोन को 9 जुलाई 2025 में लॉन्च करेगा। वहीं दोनों फोन पिछले साल लॉन्च हुए फोन का अपग्रेड वर्जन हैं।
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air का बेंड टेस्ट वायरल: Apple का सबसे पतला iPhone भी नहीं टूटा!