ChatGPT कुछ ही दिनों में पूरे देश में अपना दबदबा बना चुका है। क्योंकि, इससे 1 घंटे का काम कुछ ही मिनट में पूरा हो जाता है। इसी के साथ AI से कोई भी सवाल पूछने पर आउट पुट जल्दी मिलता है। वही देखा जाए तो ChatGPT हर सवाल का जवाब देने में माहिर होता है।
लेकिन ChatGPT और अन्य AI टूल हर बार हर सवाल का जवाब सही नहीं देते। जी हां अगर आप भी एआई के सारे जवाबों पर आंख बंद कर विश्वास करते हैं तो यह आपके लिए खतरे की घंटी हो सकती है। क्योंकि, सारे जवाब सही नहीं होते। तो चलिए जानते हैं कि आपको किन सवालों को एआई से नहीं पूछना चाहिए या फिर उन सवालों के जवाब पर विश्वास नहीं करना चाहिए।
निवेश और शेयर बाजार से जुड़े सवाल
अगर आप भी शेयर बाजार या फिर कहीं भी निवेश करने के बारे में योजना बना रहे हैं या फिर किसी से राय लेना चाहते हैं तो आपChatGPT पर इससे जुड़े सवाल मत पूछिए क्योंकि, AI जवाब आपको मुश्किल में डाल सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि AI से सवाल पूछने से अच्छा है कि आप उसे व्यक्ति से सलाह ले जिसको इस बारे में पूरी जानकारी पता हो।
हेल्थ से जुड़ी बातें
जैसे को सभी को पता है कि AI और ChatGPT सभी चीजों के जवाब देने में एक्सपर्ट है। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि, सभी जवाब एकदम सही हो। इसीलिए सेहत से जुड़ी चीजें डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए ना कि Chat GPT से। कुछ ऐसे भी मामले सामने आए हैं जहां AI गलत जवाब दिया है।

कानून से जुड़े सलाह
क्या आप भी कानूनी मामलों से जुड़े सवाल के जवाब ChatGPT या फिर AI से मांगते हैं। तो यह आपके लिए खतरे की घंटी हो सकती है क्योंकि AI टूल्स की कानूनी राय गलत भी साबित हो सकती है। और आप एक बड़े मुश्किल में पढ़ सकते हैं। कानूनी मामले में एआई कि नहीं बल्कि एक ऐसे वकील से जानकारी लेनी चाहिए। जो आपको सही दिशा प्रदान करें ना कि आपको खतरे में डालें। इसलिए आपको कानूनी सवालों का जवाब एआई से नहीं पूछना चाहिए ।
प्राइवेट डाटा कभी ना करें शेयर
कभी-कभी लोग ट्रेंड को फॉलो करते-करते कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे उनको इस बात की भनक भी नहीं पड़ती है कि उनका प्राइवेट डाटा लीक हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फिलहाल एक ऐसा ट्रेंड आया था जो Ghibli ट्रेंड था।
इसके पीछे बहुत से लोग पागल हो गए थे। जो अपने फोटो को एक कार्टून पोर्ट्रेट में तब्दील करवा रहे थे। लेकिन इस तस्वीर के चक्कर में कई लोगों ने अपनी पर्सनल फोटो एआई को दे दी। वहीं इसका इस्तेमाल आज नहीं तो कल किसी भी काम में आसानी से किया जा सकता है।
यहां ले सकते हैं ChatGPT की मदद
अगर आप ChatGPT की मदद लेना ही चाहते हैं तो आप इन चीजों में ले सकते हैं। जैसे पढ़ाई में ट्रेवल में किसी शहर की जानकारी प्राप्त करने में या फिर किसी फूल के बारे में क्योंकि इन सभी चीजों के बारे में AI अच्छे से आपको जानकारी देगा।
यह भी पढ़ें: Secure Calls: Truecaller का लेटेस्ट फीचर अब करेगा फ्रॉड कॉल्स का सफाया










