---Advertisement---

iQOO 13 हुआ नए अवतार में लॉन्च, 50MP ट्रिपल कैमरा और 16GB तक RAM से लैस

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
iQOO 15

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

iQOO ने अपने नए स्मार्टफोन iQOO 13 का एक नया और दमदार कलर वेरिएंट पेश कर दिया है। वहीं इस फोन को दिसंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। बता दें कि, इस ग्रीन कलर के साथ कंपनी 4 जुलाई को मार्केट में पेश करेगी। तो चलिए जानते हैं iQOO 13 स्मार्टफोन के नए कलर वेरिएंट और कीमत के बारे में…

iQOO 13 कीमत

iQOO 13 एक शानदार फोन हैं। इस नए कलर वेरिएंट के साथ इस फोन को ज्यादा पसंद किया जाएगा। वहीं इस ग्रीन कलर के साथ इस फोन को 4 जुलाई के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।

  • सेल 4 जुलाई से शुरू होगी
  • यह स्मार्टफोन अमेजन से खरीदा जा सकता है
  • बेस वेरिएंट: 12GB RAM + 256GB स्टोरेज — कीमत ₹54,999
  • टॉप वेरिएंट: 16GB RAM + 512GB स्टोरेज — कीमत ₹59,999
  • नया कलर वेरिएंट भी 4 जुलाई से उपलब्ध होगा
iQOO 13

बात की जाए फोन के बेस वेरिएंट की तो अगर आप 12GB की रैम और 256GB स्टोरेज के फोन को खरीदते हैं तो इसकी कीमत आपको 54,999 रुपए पड़ेगा। इसी के साथ टॉप मॉडल जो 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत आपको 59,999 रुपए पड़ेगी।

iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन्स

iQOO 13 स्मार्टफोन काफी शानदार है। इस फोन में एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स का उपयोग किया गया है। इस फोन को बेहतरीन बनाने के लिए Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तमाल किया गया है। वहीं गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें कंपनी अलग से Q2 का चीप दी है। फोन के स्क्रीन कि बात करें तो वह 6.82 इंच है। जो 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले है।

फीचरडिटेल्स
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 Elite + Q2 चिप (गेमिंग बूस्ट के लिए)
डिस्प्ले6.82-इंच 2K LTPO AMOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस
गेमिंग सपोर्ट144fps
बैटरी6000mAh, 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग
कूलिंग सिस्टम7000mm² वैपोर चैंबर थर्मल मैनेजमेंट
रियर कैमरा सेटअपट्रिपल कैमरा:
– 50MP Sony IMX921 प्राइमरी
– 50MP अल्ट्रावाइड
– 50MP टेलीफोटो (2x ऑप्टिकल जूम)
फ्रंट कैमरा32MP सेल्फी कैमरा
कनेक्टिविटी5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, NFC, USB Type-C

फोन में 144fps का गेमिंग सपोर्ट दिया गया है। इसी के साथ फोन के डिस्प्ले में आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाएगा और 1800 निट्स का पीक ब्राइटनेस जिससे धुप में भी आप अपने फोन को आसानी से चला सकते हैं।

स्मार्टफोन में दमदार बैटरी बैकअप दी गई है जो की 6000 mAh है जो 120 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है इसके साथ इसमें आपको थर्मल मैनेजमेंट के लिए फोन कूलिंग का 7000 स्क्वायर एमएम का वैपोर चैंबर भी मिल जाएगा। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिल जाएगा।

जिसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जाएगा और 50 मेगापिक्सल का आपको टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा। बात की जाए सेल्फी यानी की वीडियो कॉलिंग कैमरे की तो आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। जिससे कि आप शानदार फोटो और वीडियो बना और ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50: ₹20,000 में 256GB 5G स्मार्टफोन, Flipkart पर भारी डिस्काउंट

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment