---Advertisement---

iQOO 13 Ace Green वेरिएंट हुआ लॉन्च: जानें कीमत और फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
iQOO 13

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

iQOO आज के समय में तगड़ी स्मार्टफोन कंपनी बन चुकी है। iQOO 13 सीरीज को नए कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में लाया जा रहा है। यह कलर बेहद शानदार है जो कि Ace Green कलर है। iQOO इसे अगले सप्ताह में लॉन्च करेगी। खास बात यह है कि, iQOO 13 में एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे।

iQOO 13 Price

iQOO ने एक रिपोर्ट में यह बताया है कि, iQOO 13 अपने नए वेरिएंट को 12 जुलाई को लॉन्च करेगी। जानकारी के अनुसार, इस फोन की बिक्री Amazon के जरिए होगी। इसी के साथ देश भर में इसकी बिक्री कंपनी के ऑफिशल साइट से की जाएगी।

विशेषताजानकारी
लॉन्च डेट12 जुलाई, भारत
सेल प्लेटफॉर्मAmazon, iQOO ऑफिशियल ई-स्टोर
RAM + Storage वेरिएंट12GB RAM + 256GB स्टोरेज
16GB RAM + 512GB स्टोरेज
कीमत₹54,999 (12GB + 256GB)
₹59,999 (16GB + 512GB)
रियर कैमरा सेटअपट्रिपल कैमरा:
– प्राइमरी कैमरा50 मेगापिक्सल, f/1.88 अपर्चर
– अल्ट्रा-वाइड कैमरा50 मेगापिक्सल, f/2.0 अपर्चर
– टेलीफोटो कैमरा50 मेगापिक्सल, f/1.85 अपर्चर

इस फोन में 12GB रैम और 256 GB का स्टोरेज मिल जाएगा। जिसकी कीमत 54,999 रुपए है। वहीं बात की जाए टॉप मॉडल जो की 16GB रैम प्लस 512GB है तो उसकी कीमत 59,999 रुपए पड़ेगी।

iQOO 13 specification

iQOO 13 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलेगा। इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा और टेलीफोटो कैमरे की बात करें तो वह भी आपको 50 मेगापिक्सल मिलेगा।

iQOO 13

फोन के सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरे की बात करें तो 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस स्मार्टफोन में तगड़ा प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया है। जो कि Snapdragon 8 Elite चिपसेट है। iQOO 13 में बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो कि 6,000mAh है। जो 120 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन की खास बात यह है कि, इसमें कूलिंग सिस्टम भी मिलेगा।

iQOO Z10 Lite 5G features

बता दें कि, फिलहाल में कंपनी ने iQOO के Z10 Lite 5G की भारत में बिक्री शुरू हो गई थीं जबकि इसे लॉन्च जून में किया गया था। इसमें एक तगड़ा प्रोसेसर इस्तमाल किया गया है। जो कि MediaTek Dimensity 6300 है। इसमें भी 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

इसी के साथ इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB की स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए पड़ेगी। बात की जाए 6GB और 128GB रैम वेरिएंट की कीमत तो वह आपको 10,999 रुपए का पड़ेगा और बेस मॉडल की बात करें तो उसकी कीमत आपको 12,999 पड़ेगी। जो 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ मौजूद है। इस फोन में भी कई कलर ऑप्शन मौजूद है जैसे की ब्लू और साइबर ग्रीन कलर।

इस फोन में 6.74 इंच की HD डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है जो Funtouch OS 15 पर चलता है।

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air का बेंड टेस्ट वायरल: Apple का सबसे पतला iPhone भी नहीं टूटा!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment