---Advertisement---

Honor X9C 5G भारत में लॉन्च आज, मिलेगा 108MP कैमरा और दमदार फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Honor Magic 8

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Honor आज अपना शानदार फोन भारतीय बाजार में पेश करने वाला है जिसका इंतजार हर किसी को था। Honor X9C 5G में एक से बढ़कर एक फीचर है। जो इस फोन को बाकी सभी फोन से बेहतरीन बनाता है। Honor X9C 5G में आपको 6.78 इंच की स्क्रीन मिल जाएगी।

जो कि 1.5K कर्व्ड डिसप्ले है।फोन की खास बात यह है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर 6,600mAh की बड़ी बैटरी जो इस फोन को लंबा बैटरी बैकअप देगी। तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में विस्तार से…

Honor X9C 5G लॉन्च

सूत्रों के अनुसार, Honor ने एक रिलीज के दौरान कहा कि, Honor X9C 5G स्मार्टफोन को आज यानी कि,7 जुलाई को भारतीय बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। बिक्री के लिए इसे 12 जुलाई से ई कॉमर्स साइट Amazon पर पेश कर दिया जाएगा।

  • Honor X9C 5G आज, 7 जुलाई 2025 को भारत में लॉन्च हुआ।
  • फोन की बिक्री 12 जुलाई से Amazon पर शुरू होगी।
  • कलर ऑप्शन: टाइटेनियम ब्लैक और जेड स्यान
  • वेरिएंट: 8GB RAM + 256GB स्टोरेज
  • कंपनी ने प्रेस रिलीज के ज़रिए दी पुष्टि।

खास बात यह है कि इसमें आपको 2 कलर ऑप्शन मिल जाएगा। जो कि टाइटेनियम ब्लैक और जेड स्यान कलर है। इस दौरान इस बात पर भी मुहर लग गई है कि, यह फोन 8GB रैम+256GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा।

Honor X9C 5G Specifications

Honor X9C 5G स्मार्टफोन में एक बड़ी स्क्रीन मिलेगी। जो कि आपके अनुभव को और भी बेहतरीन बना देगी। बता दें कि,इस फोन में 6.78 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। जिसने 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। जिसका रेजोल्यूशन 2700×1224 पिक्सल है।

Honor X9C 5G

वहीं दूसरी ओर फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। कंपनी ने इस फोन को बेहतरीन ढंग से बनाया है। जिससे भारत वासियों को इसे चलाने में कोई भी दिक्कत ना आए। Honor X9C 5G फोन का परफॉमेंस बहुत तगड़ा है क्योंकि इसमें ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

फ़ीचरविवरण
लॉन्च डेट7 जुलाई 2025
बिक्री शुरू12 जुलाई 2025 (Amazon)
डिस्प्ले6.78 इंच कर्व्ड AMOLED, 1.5K रेजोल्यूशन
रिफ्रेश रेट120Hz
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 6 Gen 1
GPUAdreno A710
रैम और स्टोरेज8GB RAM + 256GB स्टोरेज
बैटरी6600mAh
चार्जिंग सपोर्ट66W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 (उम्मीद), MagicOS 9
कलर ऑप्शनटाइटेनियम ब्लैक, जेड स्यान
कनेक्टिविटी5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.1, NFC

फोन की खास बात यह है कि, इसमें कंपनी ने Adreno A710 भी दिया है। जो इसे और भी बेहतरीन बनाता है। बता दें कि, यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है जो MagicOS 9 पर काम करता है। कुल मिलाकर इस फोन में एक तगड़ी बैटरी भी दिया गया है जो 6,600mAh है। जो 66 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन में भी बाकी स्मार्टफोन की तरह कनेक्टिविटी के सारे फीचर्स मिलेंगे। जैसे -ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, 5जी, एनएफसी और अन्य पोर्ट इत्यादि।

Honor X9C 5G कैमरा सेटअप

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो बेहद शानदार है। इस फोन की खासियत यही है कि इसमें फोटो काफी शानदार आने वाले हैं।Honor X9C 5G में 108 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसी के साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल सकता है।

  • रियर कैमरा सेटअप में 108MP का प्राइमरी कैमरा (f/1.75 अपर्चर) दिया गया है
  • OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) और EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट मौजूद
  • 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा (f/2.2 अपर्चर)
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP फ्रंट कैमरा (f/2.45 अपर्चर)
  • IP65 रेटिंग के साथ धूल और पानी के छीटों से सुरक्षा
  • पूरी तरह जलरोधक नहीं, केवल हल्की बारिश या छीटों से बचाव
  • फोन की मोटाई 7.98mm और वजन 200 ग्राम है

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरे के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन के सबसे खास बात यह है कि, इसे धूल और पानी से बचाव के लिए IP65 की रेटिंग मिली हुई है।

जिससे Honor का यह फोन बारिश के पानी से सुरक्षित रहेगा लेकिन पूर्ण रूप से नहीं। फोन के डाइमेंशन की बात करें तो X9C 5G की मोटाई 7.98 मिमी और वजन 200 ग्राम होगा।

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air का बेंड टेस्ट वायरल: Apple का सबसे पतला iPhone भी नहीं टूटा!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment