---Advertisement---

Infinix Hot 60 5G Plus भारत में लॉन्च, गेमिंग के लिए शानदार फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Infinix Hot 60 5G+

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Infinix का दमदार फोन Infinix Hot 60 5G Plus को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है और यह स्मार्टफोन पिछले साल सितंबर में लॉन्च किए गए Hot 50 5G का अगला वर्जन है। Infinix Hot 60 5G Plus फोन में आपको तगड़ा AI फीचर्स और गेमिंग मोड मिलने वाला है।

मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कंपनी ने स्मार्टफोन के बारे में बहुत सी जानकारियां साझा कर दी है। Infinix Hot 60 5G Plus का माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुका है। इस फोन को Shadow Blue, Tundra Green और Sleek Black कलर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

फोन में गेमिंग को तगड़ा करने के लिए HyperEngine 5.0 टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। जो कि XBoost AI गेम मोड को सपोर्ट करता है। यही नहीं इस फोन में शानदार प्रोसेसर का भी इस्तेमाल किया गया है जो MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट है। फोन में आपको 12GB तक का रैम मिल जाएगा।

Hot 60i मार्केट में लॉन्च

जानकारी के लिए बता दें कि, कंपनी ने फिलहाल में ही Hot 60i को कुछ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया था। और यह कंपनी की Hot 60 सीरीज का पहला स्मार्टफोन है। इसका डिजाइन Hot 50i के जैसा है। फोन में आपको 6.78 इंच का LCD डिस्पले मिल जाएगा। जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

image 83

वहीं दूसरी ओर Hot 60i में आपको 5,160mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Hot 60i में आपको 6.78 इंच का फुल HD+ (1,080 × 2,460 पिक्सल्स) IPS LCD डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 800 निट्स का पीक ब्राइटनेस है।

फोन में आपको 50 MP का प्राइमरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और बात की जाए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की तो आपको 8 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा मिल जाएगा।

Infinix Hot 60 5G Plus मिलेगा बहुत कुछ ख़ास

सूत्रों के अनुसार, Infinix Hot 60 5G Plus एक शानदार फोन होने वाला है। जिसे आप कस्टमाइज भी कर सकते हैं। जी हां इसमें आपको वन टैब AI बटन भी मिलेगा और यह बटन डबल फ्रेम और लॉन्ग प्रेस फंक्शन पर काम करेगा।

इस फंक्शन को 30 से अधिक एप्लीकेशन के लिए आप आसानी से कस्टमाइज्ड कर पाएंगे। इस बटन से बिल्ट-इन AI असिस्टेंट, Folax को एक्टिवेट किया जा सकेगा। इतना ही नहीं इस फोन में आपको गूगल का सर्किल टू सर्च फीचर्स भी मिलेगा इस स्मार्टफोन की थिकनेस 7.8 mm है।

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air का बेंड टेस्ट वायरल: Apple का सबसे पतला iPhone भी नहीं टूटा!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment