---Advertisement---

क्या OpenAI खत्म करेगा Google की हुकूमत ? जानें कैसे

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
OpenAI

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OpenAI ने एक बार फिर लोगों का दिल जीतने के लिए नया AI ब्राउजर लाने की तैयारी में हैं। वहीं अगर यह AI ब्राउजर आ जाता है तो इसका मुकाबला Google Chrome से किया जाएगा। पहले से भी यह सुनने को मिल रहा था कि, कंपनियां ब्राउजर में भी एआई देने पर विचार कर रही हैं।

वहीं अभी कुछ दिन पहले ही Google में AI Mode को जोड़ा है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, OpenAI बहुत जल्द नया एआई ब्राउजर लॉन्च करेगा। जिसमें कई शानदार फीचर मिलेंगे।

क्या Google को होगा नुकसान?

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, OpenAI एक AI टूल ChatGPT के अंतर्गत आता है। जो कई घंटों के काम को कुछ मिनट में करके दे देता है। इसलिए ChatGPT लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना रहता है।

वही अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि ChatGPT जैसे ही आया लोगों के दिलों पर छा गया। कहीं AI ब्राउज़र के आने से गूगल क्रोम को भारी नुकसान तो नहीं होगा।

OpenAI

अब आप सोच रहे होंगे कि, कैसे तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, क्रोम यूजर्स की वजह से नहीं बल्कि गूगल एड बिजनेस से काफी प्रभावित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, गूगल क्रोम अभी सिर्फ यूजर डेटा को ही कलेक्ट करता है और फिर इस डेटा के आधार पर ही एड्स को अपना टारगेट बनाता है।

कौन-कौन से मिलेंगे फीचर्स?

रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक एआई ब्राउजर में मिलने वाले फीचर और परफॉमेंस के बारे में कोई भी जिक्र नहीं किया गया है। वहीं अभी इस बात का खुलासा होना है कि, OpenAI के ब्राउजर में कौन कौन से फीचर्स होंगे। इसी के साथ कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं आई है। अब यह देखना मजेदार होगा कि AI ब्राउज़र को टारगेट करने के लिए गूगल क्रोम कौन-कौन सी नीति अपनाता है।

यह भी पढ़ें: Samsung Tri-Fold Phone की पहली झलक आई सामने, लॉन्च डेट भी हुई लीक

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment