Elon Musk की सैटेलाइट ब्राडबैंड सर्विस Starlink भारत में बहुत जल्द शुरू होने वाली है क्योंकि सर्विस को लेकर Elon Musk को लाइसेंस भी मिल गया है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ भारत में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान को मस्क ने काफी सस्ता कर दिया है।
जी हां, यह कटौती कुल मिलाकर 47% हुई है। जिससे यूजर्स को X प्रीमियम का बेसिक प्लान केवल 170 रुपये महीने में मिलेगा।
कब से लगा है सब्सक्रिप्शन?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Elon Musk की कंपनी X का सब्सक्रिप्शन भारत में अलग अलग है। यह सब्सक्रिप्शन 2023 से चल रहा है। लेकिन भारत में पहली बार हुआ है जब Elon Musk X के प्रीमियम प्लान की कीमत की कटौती की है इससे पहले प्रीमियम प्लस की कीमत दो बार बढ़ाई जा चुकी है। तो चलिए जानते हैं। X के सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे में…
Elon Musk ने सस्ता किया प्लान
बता दें कि, Elon Musk अब यूजर्स के लिए X का सब्सक्रिप्शन प्लान महज 170 रुपए महीना और 1700 पूरे 1 साल तक का है। जबकि इससे पहले यह कीमत 244 रुपए महीना और 2591 रुपए साल की थी।
वहीं अब प्रीमियम यूजर्स को 427 महीने और 4272 रुपए पुरे 1 साल के देने होंगे जो पहले 650 रुपए महीने और 6800 साल के थे तो इससे इस बात की जानकारी हो सकती है कि अब आप X का सब्सक्रिप्शन आप सस्ते में भी ले सकते हैं।

बात की जाए प्रीमियम प्लस मेंबर की तो अब उनके प्लान की कीमत मात्र 2,570 रुपए महीने और 26,400 साल के हो गए हैं जो पहले 3,470 महीने के थे और 34,340 रुपए पूरे एक साल के थे।
अब वही बात की जाए मोबाइल यूजर्स के लिए प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन 470 रुपए महीने का हो गया है जो पहले यूजर्स को ₹900 महीने पड़ता था। वही प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन प्लान अब ₹3000 महीने हो गया है जो पहले ₹5000 1 महीने का पड़ता था। कंपनी ने इसमें ₹2000 की बड़ी छूट की है मोबाइल यूजर्स के लिए भी बेसिक प्लान ₹170 महीने का मिलेगा।
X सब्सक्रिप्शन बेसिक प्रीमियम प्रीमियम प्लस
- मोबाइल (पहले) 244 रुपये महीना/2,591 रुपये सालाना 900 रुपये महीना 5,000 रुपये महीना
- मोबाइल (अब) 170 रुपये महीना/1,700 रुपये सालाना 470 रुपये महीना 3,000 रुपये महीना
- वेब (पहले) 244 रुपये महीना/2,591 रुपये सालाना 650 रुपये महीना/6,800 रुपये सालाना 3,470 रुपये महीना/34,340 रुपये सालाना
- वेब (अब) 170 रुपये महीना/1,700 रुपये सालाना 427 रुपये महीना/4,272 रुपये सालाना 2,570 रुपये महीना/26,400 रुपये सालाना
तीनों प्लान में क्या है अंतर ?
बेसिक प्लान : इस प्लान के अंदर यूजर्स को लिमिटेड प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं जी हां जिन में पोस्ट को एडिट कर सकते हैं लंबे वीडियो को भी अपलोड कर सकते हैं। इसी के साथ रिप्लाई प्रायरिटी और पोस्ट फॉर्मेटिंग आदि भी शामिल है।
प्रीमियम प्लान : अगर कोई भी यूजर इस प्लान को लेता है तो इसमें भी यूजर्स को बेसिक के अलावा एक प्रोक्रिएटर एनालिटिक्स, कम विज्ञापन, ब्लू टिक और GrokAI का एक्सेस भी मिल जाता है। मतलब यह है कि यह प्लान इंडिविजुअल क्रिएटर्स के लिए है।
प्रीमियम प्लस प्लान : यह प्लान यूजर्स के लिए काफी बेहतरीन होता है क्योंकि इसमें यूजर्स को कोई भी ऐड नहीं दिखाई देता है इसमें वह ऐड-फ्री एक्सपीरियंस ले सकते हैं। इसके साथ यूजर्स को इसमें मैक्सिमम रिप्लाई बूथ लंबे आर्टिकल पोस्ट करना रियल टाइम रडार ट्रेंड टूल आदि का भी एक्सेस आसानी से मिल जाता है। देखा जाए तो यह प्लान बिजनेसमैन यूजर्स के लिए बना हुआ है
यह भी पढ़ें: Xiaomi ने लॉन्च किया Mi Band 10: स्टाइल और स्मार्टनेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन











