---Advertisement---

Elon Musk की बड़ी घोषणा, Tesla के शेयर होल्डर को मिलेगा xAI में निवेश का मौका

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Elon Musk

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Elon Musk एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं। क्योंकि, इस बार AI स्टार्टअप xAI एक बड़ी वजह है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि, अब Tesla के शेयर होल्डर्स को निवेश करने का मौका मिल सकता है। इस बात की जानकारी, Elon Musk ने खुद X पर पोस्ट शेयर करके दी है। जिसमें उन्होंने यह कहा है कि, बहुत जल्द इस ऑफर को लेकर Tesla में शेयर होल्डर्स की वोटिंग कराई जाएगी।

जानें क्या है मामला?

आप भी इसे लेकर हैरान होंगे कि आखिरकार क्या बात है? तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि, Elon Musk की कंपनी xAI, जो फिलहाल AI असिस्टेंट Grok को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। जिसे लेकर musk का कहना है कि, Tesla भी इस AI के स्टार्टअप में हिस्सा ले।

फिलहाल इस मामले को लेकर मस्क ने यह साफ कर दिया है कि, यह फैसल वह अकेले नहीं के सकते हैं। इसे सबको मिलकर लेना होगा। जैसे कि Tesla बोर्ड और शेयरहोल्डर्स की मंजूरी।

Elon Musk का टारगेट है काफी बड़ा

वहीं xAI की वैल्यूएशन को लेकर Musk का टारगेट कुछ बड़ा है। जो कि $170 से $200 बिलियन (लगभग 14 लाख करोड़ रुपये) है. इतना ही नहीं Musk के एक और प्रोजेक्ट SpaceX ने पहले ही xAI में $2 बिलियन (16,000 करोड़ रुपये) निवेश करने की योजना बना ली है।

Elon Musk

आपको जानकर हैरानी होगी कि, xAI हर महीने $1 बिलियन से ज्यादा खर्च कर रहा है। इससे यह साफ होता है कि, कमाई से ज्यादा खर्चा है।

क्या है xAI का प्लान ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, xAI को जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था। इसका काम केवल OpenAI (ChatGPT), Anthropic (Claude) और Google (Gemini) जैसे को जोरदार टक्कर देना हैं । खास बात यह है कि, इसे लेकर कंपनी ने अमेरिका के Tennessee में एक बड़ा AI डेटा सेंटर भी खोल लिया है। जिसमें MUSK दुनिया का सबसे बड़ा और पावरफुल AI सिस्टम बनाना चाहता है।

Grok क्यों फंसा विवाद में ?

xAI का AI असिस्टेंट Grok फ़िलहाल कई विवादों का सामना कर रहा है। क्योंकि, एक अपडेट के बाद कुछ प्रॉब्लमैटिक जवाब सामने आने लगे। जैसे कि Hitler की तारीफ और यहूदी नामों को लेकर कॉन्ट्रोवर्शियल बयान। इन सभी चीजों के कारण कंपनी को सबके सामने माफी भी मांगनी पड़ी। इसे छुपाने के लिए गलती टेक्नीकल इशू की वजह बताई और सब ठीक कर दिया।

xAI जनरेटिव AI को करेगा पीछे

Elon Musk ने अपनी राय को रखते हुए यह साफ कर दिया कि, xAI को Tesla और SpaceX से जुड़ी जितनी भी पावर है उन सबका फायदा मिलेगा। जिसका मतलब यह है कि आने वाले समय में xAI, जनरेटिव AI की दौड़ में बहुत बड़ा खिलाड़ी बन जाएगा।

यह भी पढ़ें: Starlink Internet भारत में: कीमत, हर महीने का खर्च और पूरी डिटेल

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment