---Advertisement---

Lava Agni 4 जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा 6.78 इंच HD+ डिस्प्ले

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Lava Agni 4

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Lava एक भारतीय स्मार्टफोन कंपनी है। जो मार्केट में टक्कर देने के लिए अपने शानदार फोन Lava Agni 4 को बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। यह पिछले साल अक्टूबर में पेश किए गए Agni 3 का अपग्रेड वर्जन है।

हालांकि कंपनी ने स्मार्टफोन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। तो चलिए जानते हैं Agni 4 के बारे में…

Lava Agni 4 की कितनी होगी कीमत

एक रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है कि, Lava के आगामी स्मार्टफोन की कीमत लगभग ₹25000 हो सकती है अगर कंपनी इस प्राइस पर यह स्मार्टफोन लॉन्च करती है तो अग्नि 3 की तुलना में यह काफी अधिक हो सकती है। जी हां क्योंकि, Lava Agni 3 के 8GB RAM और 128GB की स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए थी।

मॉडलRAM + Storageकीमत (बिना चार्जर)कीमत (चार्जर के साथ)
Lava Agni 3 (बेस वेरिएंट)8GB + 128GB₹20,999₹22,999
Lava Agni 3 (हाई वेरिएंट)8GB + 256GBN/A₹24,999
Lava अपकमिंग स्मार्टफोनअनुमानित वेरिएंट~₹25,000 (संभावित)~₹25,000 (संभावित)

हालांकि यह चार्ज के साथ ही स्मार्टफोन की कीमत 22,999 रुपए है। Lava Agni 3 के 256GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का चार्जर के साथ प्राइस 24999 हो गया है।

Lava Agni 4 Features

टिप्सटर Yogesh Brar ने Lava Agni 4 के डिजाइन का भी खुलासा कर दिया है। जिसे देखकर यह पता चला है कि स्मार्टफोन में हॉरिजॉन्टल तरीके से अलाइन रियल कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें आपको पिल-शेप कैमरा आइलैंड देखने को मिलेगा।

image 119

इसी के साथ दो कैमरे के बीच में आपको एलईडी फ्लैश भी देखने को मिलेगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि स्मार्टफोन के दोनों साइड पर मेटल का फ्रेम भी दिया जा सकता है। इसमें पावर और वॉल्यूम कंट्रोल बटन स्मार्टफोन के दाएं साइड पर दिया जाएगा।

फीचर्सLava Agni 4 (लीक जानकारी)Lava Agni 3
डिस्प्ले6.78 इंच Full HD+ 120Hz रिफ्रेश रेट6.5-6.7 इंच Full HD+ (अनुमानित)
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8350MediaTek Dimensity 7050
रियर कैमरा सेटअपपिल-शेप कैमरा आइलैंड, हॉरिजॉन्टल अलाइनमेंट50MP प्राइमरी + 8MP अल्ट्रावाइड + 8MP 3X टेलीफोटो
फ्रंट कैमराजानकारी उपलब्ध नहीं16MP
बैटरी7,000mAh से अधिक (संभावित)4700mAh
बॉडी फ्रेममेटल फ्रेम (दोनों साइड्स)प्लास्टिक फ्रेम (अनुमानित)
बटन प्लेसमेंटदाएं साइड: पावर + वॉल्यूम बटनदाएं साइड
LED फ्लैशदो कैमरों के बीचहां
कैमरा डिज़ाइनहॉरिजॉन्टल + पिल-शेप मॉड्यूलवर्टिकल (पारंपरिक)

6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में तगड़ा प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो की MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट है। वहीं Lava Agni 4 में आपको बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। जो 7,000mAh से अधिक हो सकती है।

बता दें कि, Lava Agni 3 में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैरा मिल जाएगा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। बात की जाए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरे की तो 16 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं 8 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो कैमरा भी है।

यह भी पढ़ें: Realme 15 सीरीज भारत में जल्द लॉन्च, मिलेगा दमदार प्रोसेसर और शानदार फीचर्स

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment