---Advertisement---

Vivo V60 भारत में जल्द होगा लॉन्च, OriginOS के साथ पहला इंटरनेशनल हैंडसेट

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Vivo V50

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Vivo आज के समय में एक शानदार स्मार्टफोन ब्रांड बन चुकी है जो हर कंपनी को टक्कर देने के लिए बेहतरीन फोन को लॉन्च करती रहती है। वहीं दूसरी तरफ Vivo V60 भारत में बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसे लेकर यह उम्मीद लगाई जा रही है कि, यह फोन V50 स्मार्टफोन की जगह लेगा।

वहीं Vivo V60 में 6.67 इंच का डिस्प्ले और 1.5k का रिजॉल्यूशन मिल सकता है। इसी के साथ यह भी कहा जा रहा है कि Vivo V60 फोन का परफॉर्मेंस बेहद तगड़ा होगा क्योंकि इसमें Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर का उपयोग किया जा सकता है।

Vivo V60 Features

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में टिप्सटर Abhishek Yadav (@yabhishekhd) ने इस फोन को लेकर बताया है कि Vivo V60 स्मार्टफोन को भारत के अगले महीने में ही पेश कर दिया जाएगा और यह फोन एंड्रॉयड 16 के आधार पर बना है।

जो OriginOS पर काम करेगा। उसी के साथ इन्होंने यह भी कहा कि यह देश का पहला स्मार्टफोन होगा जो OriginOS के साथ काम करेगा। इतना ही नहीं वो के इस फोन में इंटरनेशनल वर्जन में FuntouchOS का प्रयोग किया गया है। बता दें कि, OriginOS केवल चीन के यूजर के लिए ही उपलब्ध होगा।

विशेषताविवरण
लॉन्चभारत में अगला महीना (अनुमानित)
ऑपरेटिंग सिस्टम (भारत)Android 16 बेस्ड OriginOS (भारत में पहली बार)
इंटरनेशनल वर्जनFuntouchOS
चीन में उपलब्ध OSOriginOS (केवल चीनी यूज़र्स के लिए)
चार्जिंग सपोर्ट90W फास्ट चार्जिंग (TUV लिस्टिंग से अनुमानित)
मॉडल नंबरV2511 (TUV वेबसाइट पर देखा गया)
संभावित समानताVivo S30 की स्पेसिफिकेशन से मिलता-जुलता
कंपनी का स्टेटमेंटअब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कंपनी ने अभी तक इस फोन को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन Vivo V60 स्मार्टफोन को फिलहाल में TUV वेबसाइट पर मॉडल नंबर V2511 के साथ देखा गया था।

Vivo V60

जिसे देखकर ही अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें 90 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। Vivo V60 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन में में चीन में पेश कर दिया गया। जो कि Vivo S30 के समान हो सकता है।

Vivo S30 Features and Specifications

Vivo S30 इस फोन में आपको ड्यूल सिम मिल जाएगा। बता दें कि, यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है। जो OriginOS 5 पर काम करता है। वहीं इसमें आपको 6.67 इंच का डिस्प्ले मिल जाएगा। जो कि 1,260×2,800 पिक्सल्स AMOLED डिस्पले है। वहीं दूसरी तरफ स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.67 इंच AMOLED, 1260×2800 पिक्सल
रिफ्रेश रेट120Hz
ब्राइटनेस (पीक)500 निट्स
सिमड्यूल सिम सपोर्ट
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 पर आधारित OriginOS 5
RAM + Storage वेरिएंट– 12GB + 256GB
– 12GB + 512GB
– 16GB + 512GB
कलर ऑप्शनLemon Yellow, Mint Green, Peach Pink

बात की जाए पीक ब्राइटनेस की तो वह आपको 500 निट्स मिल जाएगा। बता दें कि यह फोन तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया था जो की 12GB रैम प्लस 256GB स्टोरेज, 12GB रैम प्लस 512GB स्टोरेज और 16GB रैम प्लस 512GB स्टोरेज वेरिएंट है। इसी के साथ यह मार्केट में कई रंगों के साथ आपको मिल जाएगा जो की Lemon Yellow, Mint Green और Peach Pink है।

Vivo S30 Camera

बताते चले कि इस फोन का परफॉर्मेंस काफी शानदार है क्योंकि इसमें ऑक्टाकोर 4 nm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।बात की जाए फोन के कैमरा सेटअप की तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड
कैमरा दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरे की बात करें तो 50 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया गया है। वहीं इसकी बैटरी भी काफी शानदार है क्योंकि इसमें 6500mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 90 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: Infinix Hot 60 5G Plus भारत में लॉन्च, गेमिंग के लिए शानदार फीचर्स

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment