---Advertisement---

Infinix Smart 10 आज भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

By Priti Yadav

Updated On:

Follow Us
Infinix Smart 10

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Infinix कंपनी धीरे-धीरे बाजारों में टक्कर देने के लिए अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करती रहती है। वहीं इस बार फिर Infinix Smart 10 स्मार्टफोन को आज यानी कि 25 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस शानदार फोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। यह फोन चार रंगों के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। तो चलिए जानते हैं Infinix Smart 10 फोन के बारे में विस्तार से…

Infinix Smart 10 Price (Expected)

Infinix Smart 10 एक दमदार फोन है। इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन को 25 जुलाई यानी कि आज 12:00 बजे दोपहर में भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन आपको फ्लिपकार्ट पर चार रंगों के साथ मिलेगा।

फीचरविवरण
स्मार्टफोन नामInfinix Smart 10
लॉन्च डेट25 जुलाई, दोपहर 12:00 बजे
लॉन्च स्थानभारत (Flipkart Exclusive)
उपलब्ध रंगगोल्ड, व्हाइट, ब्लैक, ब्लू
कीमत (अनुमानित)₹5,000 से ₹10,000 (बजट फ्रेंडली)
बिक्री प्लेटफॉर्मFlipkart
कैटेगरीबजट स्मार्टफोन
मुख्य विशेषताएंआकर्षक डिज़ाइन, मल्टीपल कलर ऑप्शन
कंपनी का दावाएक से बढ़कर एक फीचर्स, दमदार परफॉर्मेंस
कीमत की पुष्टिअभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है

जिसमें गोल्ड, व्हाइट, ब्लैक और ब्लू शामिल है। बात की जाए कीमत की तो कंपनी की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद यह लगाई जा रही है कि यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन हो सकता है जिसकी कीमत 5000 से ₹10000 के बीच होगी।

Infinix Smart 10 के स्पेसिफिकेशंस

Infinix Smart 10 स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच डिस्प्ले देखने को मिलेगा। जबकि रिफ्रेश रेट 120 Hz होगा। इस फोन में आपको 700 निट्स का पीक ब्राइटनेस फीचर मिल जाएगा। Infinix Smart 10 में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो तगड़ा बैटरी बैकअप देगी।

Infinix Smart 10

कंपनी ने लेकर इसे या भी कहा है कि,बिना बैटरी के यह 28 दिनों तो चल सकती हैं और आप 40 घंटों तक कॉलिंग टाइम और लगभग 100 घंटों तक गाना सुन सकते है। बता दें कि, यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है। जो Infinix के XOS 15 पर मॉडल पर काम करता है। इसमें आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का तगड़ा फीचर्स भी मिल जाएगा। इतना ही नहीं इस फोन में आपको अलग से AI बटन भी मिलेगा।

फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें आपको ड्यूल रियर कैमरा यूनिट मिल जाएगा और 2k वीडियो रिकॉर्डिंग इसका कैमरा सिस्टम एक वर्टिकल कैमरा आइलैंड में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ मिलेगा। वही सेल्फी के लिए इसमें आपको आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है और इसमें कनेक्टिविटी के भी सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। जैसे कि 3.5 mm हेडफोन जैक, USB Type-C पोर्ट और UltraLink इत्यादि।

इस फोन की खास बात यह है कि UltraLink से यूजर बिना सिम कार्ड या नेटवर्क न होने पर भी फोन से बात कर पाएंगे। लेकिन अल्ट्रा लिंक का यह फीचर इंफिनिक्स के केवल दो स्मार्टफोन के बीच में अभी कार्य करेगा।

यह भी पढ़ें: Infinix Smart 10 इस सप्ताह भारत में लॉन्च, 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment