दुनिया भर में AI लोगों के दिलों पर राज़ करता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन चीन की DeepSeek कंपनी अभी भी सबसे तेज है। लेकिन अब बहुत जल्द GPT-5 को लॉन्च किया जाएगा।
उम्मीद लगाई जा रही है कि इसे अगस्त 2025 में पेश कर दिया जाएगा। यह AI का सबसे टॉप और एडवांस मॉडल होने वाला है। चलिए जानते हैं जीपीटी-5 के बारे में…
GPT-5 होगा AI की दुनिया में अगली क्रांति
रिपोर्ट के अनुसार, GPT-5 देश में बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह जीपीटी -4 की तुलना में बहुत ज्यादा स्मार्ट तेज़ और पावरफुल होगा। GPT-5 को बनाने में रिसर्च टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। जो इसे और भी मजबूत और फास्ट बनाती है।
पूरी दुनिया को मिलेगा GPT-5 का फ्री वर्जन

हैरानी की बात यह है कि, सैम ऑल्टमैन सभी लोगों के लिए फ्री जीपीटी-5 देने के बारे में सोच रही है। जिसे लेकर उन्होंने यह कहा कि, अगर सभी लोगों को जीपीटी-5 का फ्री कॉपी दिया जाए और कहा जाए कि ये आपके लिए दिन भर काम करेगा, तो क्या होगा। इसे लाने का मक़सद बस यही है कि इससे दुनिया भर में AI की पहुंच बढ़ सकती है।
OpenAI की MD स्ट्रेटजी में बदलाव
OpenAI इस बात को लेकर पहले ही घोषणा कर दी थी कि अब वह अपने AI मॉडल को स्टेप बाय स्टेप लॉन्च करेगा। जी हां जिसमें आपको ‘o3 R’ o4-mini जैसे मिड लेवल मॉडल पहले देखने को मिलेंगे। जिससे यूजर्स को नए फीचर्स की आदत पड़ती रहे।
Google Chrome को टक्कर देगा नया AI ब्राउजर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, OpenAI अपने फीचर्स को और भी फास्ट बनाने के लिए GPT-5 ला रहा है। इतना ही नहीं धीरे धीरे AI-लैस वेब ब्राउजर लाने की भी कोशिश की जा रही है। हैरानी होगी कि, कंपनी ChatGPT Agent भी बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। जो खुद से कम्प्यूटर के टास्क को पूरा करेगी। उदाहरण के लिए फाइल ओपन करना, मेल भेजना या फिर सर्च करना।
जीपीटी -5 के आने से AI की दुनिया में और भी नए बदलाव देखने को मिल सकता है। बता दें कि, DeepSeek एक चीन की कंपनी है जो कि अभी बहुत आगे हैं। इन्हीं सब को टक्कर देने के लिए GPT-5 को लाया गया है। जिससे OpenAI भी इस दौड़ में जीत सके।
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 5 5G: 6800mAh बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरे वाला फोन, लॉन्च के साथ जबरदस्त छूट











