---Advertisement---

Huawei का नया Huawei M-Pencil Pro लॉन्च, जानिए इसकी खूबियाँ

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Huawei ने हाल ही में अपना नया टैबलेट MatePad Pro 12.2 (2025) लांच कर दिया। मगर इसके साथ ही लांच हुए Huawei M-Pencil Pro के ज़बरदस्त फीचर्स और स्मार्ट अपग्रेडेशन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

Huawei M-Pencil Pro डिज़ाइन और स्मार्ट फीचर्स

Huawei M-Pencil Pro को मिनिमल डिज़ाइन के साथ लांच किया गया है। जो देखने में काफ़ी प्रीमियम नज़र आ रहा है। Huawei Celia असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के लिए एक स्मार्ट कीबटन भी मौजूद है।

यहाँ पर डबल टैप का इस्तेमाल करके किसी भी इनपुट फील्ड में वॉइस-टू-टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन स्टार्ट किया जा सकता है। Huawei M-Pencil Pro ब्रश जैसा मूवमेंट देता है जिससे ड्राइंग और कलरिंग पहले से कहीं ज्यादा नेचुरल लगती है।

Huawei M-Pencil Pro के इंटरचेंजेबल टिप्स 

यूजर्स Huawei M-Pencil Pro की मदद से कुल तीन तरह के इंटरचेंजेबल टिप्स का प्रयोग कर सकते हैं। इनका अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करना टिप के प्रकार पर निर्भर करता है : आर्टवर्क के लिए पेंटिंग टिप का इस्तेमाल कर सकते हैं। नार्मल राइटिंग के लिए स्ट्रेंडर्ड राइटिंग टिप मिलती है और बहुत छोटी और पतली राइटिंग के लिए माइक्रो राइटिंग टिप उपलब्ध है।

HUAWEIII PENCIL

Huawei M-Pencil Pro में ऐप इंटीग्रेशन और टच कंट्रोल्स

Huawei Notes और Go Paint जैसे ऐप्स में काम करते समय यूजर्स पिंच (Pinch) करने से पेन टूल, कलर पैलेट, ब्रश आदि आसानी से बदल सकते हैं। वही राइटिंग और इरेजिंग मोड बदलने के लिए डबल क्लिक का इस्तेमाल करना होगा। शॉर्टहैंड नोट्स, एनोटेशन और टूल्स को एक्सेस करने कि लिए किसी भी ऐप के बाहर यूजर को हल्का पिंच करना होगा जहाँ से ग्लोबल वेव व्हील का एक्सेस मिल जाएगा।

ट्रैकिंग और फीडबैक

ट्रैकिंग की बात करें तो Huawei M-Pencil Pro के स्टाइल्स में इनबिल्ट मोटर दिए गए हैं जिनका काम टैकटाइल फीडबैक देना है। इसके अलावा इसमें NearLink फीचर उपलब्ध है जो इसे 50 मीटर दूर से भी आसानी से ट्रैक कर सकता है। बस ध्यान रहे कि आप Huawei डिवाइस से कनेक्टेड हो।

कीमत और उपलब्धता

Huawei M-Pencil Pro का प्री-ऑर्डर चीन में शुरू हो गया है जिसकी क़ीमत CNY 699 है जो भारतीय क़ीमत के हिसाब से लगभग ₹8000 हैं। इसकी रिलीज़ डेट 8 August 2025 बतायी जा रही है। उपलब्धता की बात करे तो ये फ़िलहाल चाइना के बाज़ार में ही उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें : Flipkart Freedom Sale 2025: स्मार्टफोन पर भारी छूट, जानें कब से शुरू होगी सेल

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment