---Advertisement---

क्या Exynos 2600 में होगा ज्यादा पॉवरफुल GPU? बेंचमार्क में Snapdragon 8 Elite को पीछे छोड़ा!

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
samsung exynos 2600 new score

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Samsung के अगले फ्लैगशिप प्रोसेसर Exynos 2600 की डिटेल्स अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। इसके GPU परफॉर्मेंस से जुड़ी अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है। सामने आए एक स्क्रीनशॉट से ये कयास लगने शुरू हो गए हैं कि यह चिप Snapdragon 8 Elite, जो की सबसे तेज़ मोबाइल चिप मानी जाती है, उसको भी टक्कर दे सकती है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने 3DMark Steel Nomad Light बेंचमार्क का स्क्रीनशॉट शेयर किया था ।जिसमे Exynos 2600 का स्कोर 3,135 पॉइंट्स है। जो Snapdragon 8 Elite के मुक़ाबले लगभग 15% ज़्यादा है।साथ ही इसमें Xclipse 960 का GPU है जो AMD ग्राफ़िक्स पर आधारित बताया जा रहा है।

Exynos 2600

अनुमान पर आधारित CPU और GPU स्पेसिफिकेशन

कंपोनेंटविवरण
प्रोसेसरSamsung Exynos 2600
GPUXclipse 960
प्रदर्शन15% बेहतर स्कोर Snapdragon 8 Elite की तुलना में
रिलीज़ अनुमानGalaxy S26 सीरीज़ के साथ 2026 की शुरुआत में

Exynos 2600 के फीचर्स

लीक रिपोर्ट्स की माने तो ये नया Xclipse 960 GPU तेज और AI-रेडी ग्राफ़िक्स का काम करता है। इसमें ARM बेस्ड हाई-परफॉर्मेंस CPU कोर मौजूद है। ये फ़िलहाल Samsung की AI और ML के लिए बेहतर इंटीग्रेशन के रूप में सामने आया है। साथ ही गेमिंग और मल्टीमीडिया को लेकर इससे बेहतरीन परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा सकती है।

मगर हम बताते चले कि इस टेस्ट को लेकर कुछ ध्यान देने वाली बात है और इसे बिल्कुल सच नहीं माना जा सकता क्यूंकि, ये एक टेस्ट बेंच पर आधारित था तो हो सकता है कि कूलिंग सिस्टम बेहतर होने की वजह से ये नतीजा आया हो।

वही अनुमान ये भी लग रहे हैं की, शायद तब तक Snapdragon 8 Elite 2 भी बाज़ार में दस्तक दे दे। यदि ये होता है तो फिर तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। देखा जाए तो ये भी हो सकता है कि यह शायद चिप का फाइनल वर्जन ना हो और लॉन्च से पहले क्लॉक स्पीड और फीचर्स बदल जाएँ।

कुल मिलाकर अभी से कुछ भी अनुमान लगाना ठीक नहीं होगा। मार्केट में दोनों दावेदारों के सामने आने के बाद ही असली तस्वीर नज़र आएगी।

यह भी पढ़ें : Huawei Band 10: दमदार फीचर्स ₹3000 से भी कम में

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment