पॉपुलर सोशल मीडिया की बात की जाए तो Instagram ख़ुद-ब-ख़ुद सामने आ जाता है। यह एक ऐसा ऐप है जहाँ पर लोग अपना अधिकतर समय बिताते हुए नज़र आते हैं। इसी को लेकर Instagram अब अपने एक नए फीचर अपडेट के साथ आया है। ये फीचर बच्चो के अकाउंट प्रोटेक्शन के रूप में देखा जा रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं क्या कुछ है इसमें नया…
16 साल से कम उम्र के यूज़र्स के लिए नया अपडेट
अब Instagram की ओर से 16 साल से कम उम्र के यूज़र्स के लिए नया अपडेट सामने आया है, जहाँ 16 से कम उम्र वाले यूज़र के अकाउंट में डिफॉल्ट सेटिंग्स के रूप में नए बदलाव देखने को मिले हैं।
नया स्लीप मोड फीचर
इस फीचर के द्वारा रात 10 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक सभी नोटिफिकेशन ऑटोमेटिक म्यूट रहेंगे, ताकि यूज़र्स का डिजिटल डिटॉक्स हो सके और वो बार बार अपने फ़ोन को चेक करने से दूर रहे।

ब्लॉक और रिपोर्ट फीचर
ये फीचर अब टीनएज यूज़र्स को Instagram के किसी भी अनवांटेड अकाउंट या कंटेंट को पहले से ज्यादा आसानी से ब्लॉक या रिपोर्ट करने की सुविधा देता है।
स्क्रीन टाइम अलर्ट फीचर
ये फीचर स्क्रीन टाइम अलर्ट को लेकर यूजर को सचेत रखने का काम करेगा मतलब यहाँ पर यूजर को समय-समय पर रिमाइंडर मिलता रहेगा। अगर कोई यूजर 1 घंटे से ज़्यादा लगातार Instagram का इस्तेमाल कर रहा है तो उसे स्क्रीन टाइम अलर्ट दिया जाएगा ताकि वो बीच-बीच में ब्रेक ले सके।
सेफ्टी फीचर
इन फीचर्स को लाने का सीधा उद्देश्य ये है कि Instagram को एक ज़्यादा सुरक्षित और कंट्रोल्ड प्लेटफार्म बनाया जा सके।
Instagram के ये फीचर अब teen अकाउंट्स की सुरक्षा के लिए भारत में रोल आउट हो गया है और धीरे धीरे सभी teen अकाउंट में लागू किया जाएगा। इससे आपके लिए बच्चो की पैरेंटल सुपरविजन और स्क्रीन टाइम लिमिट आसान हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : FOSSiBOT F107 Pro लॉन्च: 200MP कैमरा, 28,000mAh बैटरी और 30GB RAM से लैस रग्ड फोन











