---Advertisement---

Google में आया AI Search Mode, क्या है खास?

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
ai mode google search

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Google Search अब और भी ज़्यादा स्मार्ट बन गया हैं। जी हाँ! दरअसल Google ने अपने AI Search Mode को अपडेट कर दिया है। इस अपडेटेड वर्जन में आपको बहुत कुछ स्मार्ट और नया देखने को मिलेगा। जहाँ यूज़र्स पहले अपने सवाल सिर्फ़ गूगल ऐप में ही पूछ सकते थे अब उसे और भी आसान बनाते हुए आप डेस्कटॉप पर भी कोई इमेज अपलोड करके उससे जुड़े सभी सवालों का जवाब पा सकते हैं।

Google का अपडेटेड AI Search Mode अब यूज़र्स के भेजी हुई इमेज के आधार पर जाँच कर वेब से जुड़ी जानकारियां यूजर तक पहुंचाता है। इसी के साथ AI Mode में PDF फ़ाइल अपलोड कर उनसे जुड़े सवाल पूछने की सुविधा भी जल्द ही मिलेगी। यहाँ पर AI Mode आपकी फ़ाइल को एनालाइज़ कर वेब की जानकारी से मिलाकर उत्तर देगा। वही इससे जुड़ी और भी ज़रूरी लिंक आपको दिखाएगा जिससे आप अपने अनुसार जानकारी प्राप्त कर सके। आने वाले समय में इस मोड से और भी ज़्यादा फाइल फॉर्मेट सपोर्ट देखे जा सकते हैं।

AI Search Mode में Canvas फीचर की सुविधा

अब आप अपने प्लान्स को ढंग से ऑर्गेनाइज करने की चिंता को लेकर बेफिक्र रहिए, क्यूंकि ये अब आपके लिए Canvas फीचर ख़ुद करेगा। ये आपके प्रोजेक्ट्स को ऑर्गनाइज्ड और ठीक तरीके से बनाए रखने में मदद करता है। Canvas एक साइड पैनल होता है, जो यूजर्स के प्लान्स और जानकारी को एक ठीक ढंग से रखता है। यहाँ पर आप कई सेशन्स में अपना काम करके अपनी प्रोजेक्ट को लगातार अपडेट कर सकते हैं।

फ़ॉलो-अप सवालों के ज़रिए आउटपुट को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। बताते चले कि जल्द ही AI Search Mode में फ़ाइल अपलोड करने का विकल्प भी आ जाएगा।

अपनी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि यह फीचर अभी सभी के लिए नहीं है, लेकिन आने वाले कुछ हफ्तों में यह अमेरिका में मौजूद AI Mode Labs के यूज़र्स को उपलब्ध कराया जाएगा।

google ai mode 2 1

नया AI Search Mode क्यों है ख़ास?

Google Lens और AI Mode के ज़रिए आप यहाँ पर अपने डेस्कटॉप स्क्रीन पर जैसे की किसी वेबसाइट या फिर PDF आदि से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। Chrome के address bar में नया ऑप्शन मिलेगा “Ask Google about this page”। इसी ऑप्शन का प्रयोग करके आपको अपने सवाल पूछने पर AI Overview मिलेगा जहाँ पर मुख्य जानकारी से संबंधित एक समरी साइड आप पैनल में देख सकेंगे।

इस सप्ताह से इसमें “Dive Deeper” करके एक ऑप्शन से और सवाल पूछने की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी।

Search Live में मिलेगा अब वीडियो इनपुट सपोर्ट

Google Search के इस नए AI Search Mode में अब Live मोड जुड़ गया है। यानि यहाँ पर यूज़र्स कैमरा ऑन करके किसी भी चीज़ पर पॉइंट करके सवाल पूछ सकते हैं। यही नहीं आप Real-time बातचीत भी कर सकते हैं वो भी Visual Context के साथ।

यह फीचर अमेरिका (US) में मोबाइल यूज़र्स के लिए इस हफ्ते से शुरू हो गया है, लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ वही लोग कर सकते हैं जो AI Mode Labs का हिस्सा हैं।

कुल मिलाकर Google के नए AI Search Mode अब यूज़र्स को सवाल-जवाब से बढ़कर आगे तक की सुविधा प्रदान करेंगे। पीडीएफ, लाइव कैमरा, और ब्राउज़र में दिख रही जानकारी ये सब कुछ अब यूज़र्स के बातचीत का हिस्सा बन कर इसे और भी स्मार्ट और इंटरैक्टिव बना रहे है।


यह भी पढ़ें : JioPC: Reliance Jio की नई सर्विस से बनाएं अपना टीवी कंप्यूटर | जानें Price, Features और Plans

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment