हाल ही में Apple ने चीन के Dalian शहर के Parkland Mall स्थित अपने स्टोर को 9 अगस्त 2025 को बंद करने का फैसला लिया है। यह स्टोर चीन में 2008 से काम कर रहा था, इसी के साथ यह Apple का चीन में पहला बंद होने वाला स्टोर भी बन गया है।
बताते चले की इस मॉल में पहले भी कई बड़े ब्रांड्स जैसे कि Michael Kors और Armani भी बंद हो चुके हैं। Apple के प्रवक्ता Brian Bumbery के बयान के अनुसार, Mall से कई ब्रांड्स के चले जाने के कारण उन्होंने यह फैसला लिया है। साथ ही कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी स्टाफ मेंबर्स को कंपनी में अन्य स्थानों पर काम दिलवाया जाएगा।
Apple के कारोबार में गिरावट
Apple के चीन के कारोबार पर अगर नज़र दौड़ाई जाए तो ये पिछले 6 क्वार्टर्स से गिरावट में ही देखने को मिल रहा है, और 2022 की तुलना में देखा जाए तो 2024 में सरकारी आय में कुल 10% गिरावट देखने को मिली है।

Apple मार्केट में गिरावट की वजह
Counterpoint Resesrch के अनुसार, चीन में Apple की स्मार्टफोन मार्केट शेयर 17.9% से घटकर 15.5% हो गई है। वही Apple के विरोधी ब्रांड्स जैसे कि Huawei, Xiaomi और Vivo ने बाज़ार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। Apple ने स्पष्ट किया है कि इसका दूसरा स्टोर Dalian के Olympia 66 मॉल में चलता रहेगा। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि Apple Shenzhen शहर में नया स्टोर भी इसी महीने खोलने की तैयारी में है। कुल मिलाकर साल 2025 खत्म होते-होते इनके चीन में 58 स्टोर रहेंगे, जितने साल की शुरुआत में थे।
नुक़सान के पीछे की वजह फ़िलहाल स्मार्टफोन बाजार में लोकल ब्रांड्स की मजबूत पकड़ मानी जा रही है। लगातार बिक्री में गिरावट और घाटे को लेकर शायद ऐपल चीन में अपनी योजना को लेकर कुछ बड़े बदलाव के साथ उतर सकता है। हालांकि वही दूसरी ओर कंपनी चीन में नए स्टोर खोलने की तैयारियां भी कर रही है, अब ये आने वाला समय ही स्पष्ट करेगा की चीन में Apple मार्केट इस समस्या के लिए क्या हल लेकर आता है।
यह भी पढ़ें : JioPC: Reliance Jio की नई सर्विस से बनाएं अपना टीवी कंप्यूटर | जानें Price, Features और Plans










